Best 5G Mobile under 10000 to 15000 : जो भी लोग ज्यादा महंगा फोन नहीं खरीद सकते उनके मन मे यह सवाल सबसे पहले आता होगा की सबसे 10000 से 15000 के बीच मे सबसे अच्छा मोबाइल फोन कौनसा है ? या यूं कहे की 10000 से 15000 के बीच मे सबसे अच्छे फीचर्स वाला फोन कौन सा है ? भारत मे एप्पल को छोड़ कर लगभग सभी कंपनी इस रेंज मे अपना फोन बनाती है और यहा उन फोन के ग्राहक भी भरपूर मात्र मे है।
हमारे देश मे सबसे ज्यादा ग्राहक बजट फोन को खरीदने वाले ही है। और आज कल सभी टेलीकॉम कंपनी ने 5G Data को अनलिमिटेड किया हुआ है जिसके कारण इन फोन की मांग और भी अधिक बढ़ गई है। चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए बात करते है आज के समय Best 5G Mobile under 10000 to 15000 कौन सा है इसके बारे मे।
Best 5G Mobile under 10000 to 15000 List
वैसे तो अगर आप देखने जाएंगे तो इस रेंज मे आपको बहुत सारे फोन देखने को मिल जाएंगे लेकिन आज हम बात करेंगे उन फोन के बारे मे जो की एक ग्राहक की 5G smartphone की जरूरत को पूरा करते है। चलिए जानते है इस रेंज मे आने वाले फोन के बारे मे।
Oppo K12x
Oppo ने बहुत ही कम समय मे अपने ग्राहक की संख्या को तेजी से बढ़ाया है। इसका एक मुख्य कारण है Oppo के द्वारा दी जाने वाली सर्विस और ओपो के फोन मे आने फीचर्स। इस लिस्ट मे हमारा पहला 5G स्मार्टफोन आता है वो है ओपो का Oppo K12x। यह फोन फीचर्स के मामले मे अच्छे अच्छे महंगे फोन को पछाड़ सकता है।
इस सेगमेंट का यह सबसे धासु फोन है। इस फोन मे आपको 6+128 Gb और 8+256 Gb की स्टॉरिज के साथ मे 6.66 इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली यह स्क्रीन किसी भी महंगे फोन को टक्कर देने के लिए काफी है।
32+2 Mp का रियर कैमरा और 8 Mp का फ्रन्ट कैमरा किसी भी कन्डिशन मे अच्छी फोटो लेने के लिए काफी है। इस फोन मे आप 1080p की hd विडिओ रिकॉर्डिंग भी कर सकते है।
इस फोन मे 8 core का MediaTek Dimensity 6300 का cpu दिया गया है जो की इसकी परफॉरमेंस को और भी अच्छा बनाता है।
5100 mAh की बैटरी इस फोन को बैकअप देने के लिए लगाई गई है जो की इस फोन को 1 दिन का बैकअप देती है और साथ मे इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 45 w का सुपरफास्ट चार्जर दिया गया है।
इस फोन मे biometric sensor और face recognisation sensor दिया गया है। दो सिम को सपोर्ट करने वाला यह फोन एक साथ दोनों सिम को 5g मे standby रख सकता है।
अब बात करे इस फोन की कीमत के बारे मे तो इस फोन की कीमत 12,999/- रुपये रखी गई है। साथ ही कंपनी अभी इस फोन पर 10% का instant discount 1000 रुपये तक का ऑफर भी दे रही है। यह फोन आपके लिए एक अच्छी पसंद हो सकता है।
Xiaomi Redmi 13 5G
Best 5G Mobile under 10000 to 15000 की लिस्ट मे दूसरा नाम आता है Xiaomi Redmi 13 5G का। इस फोन का भी इस सीरीज मे कोई मुकाबला नहीं है। 6+128 Gb स्टॉरिज के साथ आने वाला यह फोन काफी दमदार है। साथ ही फोन की एक खासियत यह भी इस फोन की स्टॉरिज को आप 1 Tb तक बढ़ा सकते है।
6.79 इंच की स्क्रीन के साथ आने वाले इस फोन का रिफ्रेश रेट 120 Hz का दिया गया है जिस से की गेम खेलते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। शाओमी ने इस रेंज मे 120 Hz का रिफ्रेश रेट दे कर अपने competitor को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
108+2 Mp के कैमरा के साथ यह इस सेगमेंट का सबसे बेस्ट कैमरा वाला फोन भी है। साथ ही सेल्फ़ी के लिए 13 Mp का फ्रन्ट कैमरा भी दिया गया है।
Octa Core का Snapdragon 4 Gen 2 का प्रोसेसर दिया गया है जो की इस फोन की परफॉरमेंस को और भी अच्छा बनाता है।
5030 mAh की बैटरी इस फोन का अच्छा बैकअप देती है जिस से की इस फोन की परफॉरमेंस और भी अच्छी होती है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 33 w का टर्बो चार्जर दिया गया है जो की फोन को 50%चार्ज मात्र 30 मिनट मे करता है।
इस फोन मे biometric सेन्सर दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप फोन को अन्लाक करने मे कर सकते है।
बात करे Xiaomi Redmi 13 5G की कीमत की तो इस फोन की कीमत मात्र 12,999/- रुपये है।
Vivo T3x 5G
Best 5G Mobile under 10000 to 15000 की इस लिस्ट मे वीवो भी पीछे नहीं है। वीवो ने भी बहुत कम समय मे भारतीय बाजार मे अपनी पहचान बनाई है। 4+128 Gb की स्टॉरिज के साथ वीवो ने इस फोन को लॉन्च किया है। अगर आप को ज्यादा रैम की जरूरत पड़ने वाली है तब आपको यहा थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है। बाकी इस फोन मे भी काफी कमाल के फीचर्स है।
6.72 इंच की स्क्रीन और 120 Hz का रिफ्रेश रेट इस फोन को डिस्प्ले के मामले मे आगे की लाइन मे खड़ा कर देता है। 1080×2408 px का FHD रेसोल्यूशन मिलता है।
50+2 Mp का डूल कैमरा सेटअप दिया गया है फोटोग्राफी करने के लिए। सेल्फ़ी लेने के लिए 8 Mp का सिंगल फ्रन्ट कैमरा भी दिया गया है।
Octa Core Snapdragon 6 Gen 1 का cpu इस फोन को सुपरफास्ट बनाता है।
6000 mAh की बैटरी इस सेगमेंट की सबसे अच्छी बैटरी मे से एक, इस फोन मे इंस्टॉल की गई है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 44W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है।
इस फोन मे भी आपको biometric सेन्सर देखने को मिलेगा।
बात करे Vivo T3x की कीमत कर बारे मे तो इस फोन की कीमत 13,300/- रुपये रखी गई है।
Samsung Galaxy M34 5G
Best 5G Mobile under 10000 to 15000 की लिस्ट मे अगला नाम आता है सैमसंग के Samsung Galaxy M34 5G का। सैमसंग के फोन का भारतीय बाजार में एक अलग ही मुकाम है जिसके कारण सैमसंग को अपने फोन बेचने में कोई ज्यादा मशक्कत का सामना नही करना पड़ता।
6+128 Gb की स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की स्टोरेज को आप 1 Tb तक बढ़ा सकते है। परफॉर्मेंस के मामले में इस फोन को रैम का कोई जवाब नही है।
6.5 इंच की Super Amoled डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में आपको 120 Hz ka refresh rate देखने को मिलेगा। इस फोन में आपको 500 nits का ब्राइटनेस भी देखने को मिलेगा।
50+8+2 Mp के कैमरा के साथ आने वाले इस फोन में आप अच्छी क्वालिटी की फोटो ले सकते है। इस कैमरा configuration के साथ आप hd quality की फोटो ले सकते है। सेल्फी के लिए 13 Mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Octa Core Samsung Exynos 1280 का cpu इस फोन की परफॉर्मेंस को और भी enhance कर देता है।
6000 mAh की बैटरी बैकअप के साथ आने वाले इस फोन से आपको 51 घंटो तक का टॉकटाइम मिलता है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 25W ka super fast चार्जर दिया गया है।
यहा पर आपको बायोमेट्रिक सेंसर भी देखने को मिल जाएगा जिसका उपयोग आप अपने फोन की सेफ्टी के लिए कर सकते है।
Samsung Galaxy M34 5G फोन की कीमत 12,999/- रुपए रखी है। यह फोन आपको ऑनलाइन और स्टोर दोनो जगह आसानी से मिल जाएगा।
यह भी देखे :- Apple Reduce iPhone Price 5000 to 6000, बजट के बाद आई आईफोन की कीमत मे भारी गिरावट
Moto G34 5G
Best 5G Mobile under 10000 to 15000 की लिस्ट में अगला नाम आता है मोटोरोला के Moto G34 5G का। मोटोरोला भी भारत की एक पुरानी फोन निर्माता कंपनी में से एक है। इस कंपनी ने भी दोबारा भारत में अपनी वापसी की है।
4+128 Gb ki storage के साथ आने वाले इस फोन में आपको 1 Tb की स्टोरेज को बढ़ाने का विकल्प दिया गया है। साथ ही आप इस फोन में 4 Gb की virtual रैम को भी बढ़ा सकते है।
6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है जो की इसकी पिक्चर क्वालिटी को और भी स्मूथ बना देता है।
50+2 Mp के फ्रंट कैमरा से आप hd photo ले सकते है और साथ में सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 Mp का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Octa Core Qualcomm core snapdragon 695 cpu इस फोन की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देता है।
5000 mAh का बैटरी बैकअप इस फोन को 50 घंटो का टॉकटाइम देता है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 20W का टर्बो चार्जर दिया गया है।
बायोमेट्रिक सेंसर से इस फोन की सिक्योरिटी को भी बढ़ाया गया है।
यह फोन 2 वेरिएंट में आता है 4+128 Gb की कीमत 12,999/- रुपए वही 8+128 Gb की कीमत 13,299/- रुपए रखी गई है।
Conclusion
इस लेख के माध्यम से हमने आपको Best 5G Mobile under 10000 to 15000 के बारे में विस्तार बताया है। आप अपनी जरूरत के अनुसार इन फोन में से कोई भी एक फोन ले सकते है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कौनसा फोन लेते है और कौनसा फोन आपकी जरूरत को पूरा करता है। अधिक जानकारी के लिए आप इन सभी फोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर इनके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।