MG Hector Price and Features: MG ने बहुत ही कम समय मे भारत मे अपनी एक अच्छी खासी पहचान बना ली है और आज के समय MG (Morris Garage) भारत मे एक जाना पहचाना नाम है। अब बात करे इस गाड़ी की कीमत की तो MG Hector Price 13,98,800 रुपये से ले कर 21,94,800 रुपये के बीच मे आती है। वैसे तो इस रेंज मे आपको और भी बहुत सी गड़िया मिल जाएगी लेकिन MG अपनी गाड़ियों मे अच्छे फीचर्स के कारण लोगों के बीच पसंद की जा रही है।
MG की गाड़िया अपने शानदार फीचर्स और प्रीमियम लुक के कारण लोगों के बीच पसंद की जा रही है। MG ने भारत मे ओर भी गाड़िया लॉन्च की है जैसे MG Astor, MG Gloster और इन के अतिरिक्त MG ने भारत मे EV गड़िया भी लॉन्च की है जैसे MG Comet और MG ZS EV।
MG Hector Features
अब बात करते है इस शानदार गाड़ी के शानदार फीचर्स के बारे मे, MG Hector Price रेंज मे आने वाली सभी गाड़ियों से अच्छे फीचर्स देती है लेकिन आइए जानते है इसके कुछ बहुत ही शानदार फीचर्स के बारे मे जो MG Hector Price को भी प्रीमियम बना देते है। वैसे तो यह गाड़ी 5,6 और 7 सीटर मे उपलब्ध है लेकिन आज हम यहा बात करेंगे 5 सीटर Hector Savvy Pro के फीचर्स और MG Hector Price के बारे मे।
MG Hector Exterior
MG ने अपनी इस गाड़ी का डिजाइन बहुत ही शानदार बनाया है यह गाड़ी दूर से ही देखने मे प्रीमियम लगती है इसके सामने की तरफ डायमंड मेस ग्रिल दी गई है जो की इसके लुक को और भी निखार देती है। साथ मे आपको इस गाड़ी मे ड्यूल टोन अलॉइ व्हील मिलेंगे जो देखने मे बहुत ही सुंदर लगते है। इस गाड़ी मे आपको पूरे बैक मे कनेक्टेड ब्लैड टैल लैम्प मिलेगा जो इसको पीछे से देखने पर और भी शानदार लुक देता है।
MG Hector Interior
बात करे इसके इन्टीरीअर को तो इस गाड़ी मे आपको ड्यूल टोन इन्टीरीअर देखने को मिलेगा और साथ मे आपको ventilated seat मिलेगी जो की इस गाड़ी मे कम्फर्ट को और भी अधिक बढ़ देती है। साथ मे आपको फ्रन्ट मे 14 इंच का HD portrait infotainment सिस्टम मिलेगा जो की देखने मे बहुत ही शानदार लगता है। MG Hector Price रेंज मे आपको यह फीचर और कही नहीं मिलेंगे।
साथ मे आपको infinity का प्रीमियम क्वालिटी का साउन्ड सिस्टम देखने को मिलेगा। इन्टीरीअर को इस प्रकार का डिजाइन किया गया है की आप इस डिजाइन से कभी भी बोर नहीं होने। यह एक प्रकार से लाइट और डार्क थीम का जबरदस्त मिश्रण है जो इस गाड़ी के इन्टीरीअर को और भी निखार देता है और MG Hector Price को भी justify करता है।
MG Hector i-Smart
मॉरिस गैराज ने अपनी गाड़ियों को तकनीक से भरपूर बनाया है MG Hector Price रेंज मे उसी तकनीक का एक अगला हिस्सा है MG का नया i-Smart फीचर। इस फीचर से आप बहुत सारे काम अपनी फोन की मदद से कर सकते है। इस तकनीक का सबसे बड़ा काम है Key Sharing फीचर। इस फीचर के जरिए अगर आपकी key खो जाए तो आप अपनी गाड़ी को unlock lock start stop अपने फोन से ही कर सकते है।
साथ मे अप ब्लूटूथ के माध्यम से अपनी key को 2 लोगों को और शेयर कर सकते है। साथ मे आप अपनी गाड़ी को 100 से ज्यादा वॉयस कमांड अपनी इस एप से दे सकते है। साथ मे 50 से ज्यादा कमांड हिंगलिश मे दे सकते है। साथ मे आप अपने फोन से यह भी सेट कर सकते है की आपको अपनी Sun Roof को कितना खोलना है यह कमांड आप 0-100% के बीच मे कितना भी दे सकते है।
MG Hector के I-Call फीचर से emergency के केस मे emergency number पर ऑटोमैटिक कॉल कर दी जाती है अगर emergency नंबर कोई रीस्पान्स नहीं दे रहा है तो रोड साइड असिस्टन्स पर भी एक औटोमटेड कॉल दी जाती है जिस से के emergency के केस मे जल्द से जल्द सहायता मिल सके।
MG Hector Comfort
इस गाड़ी मे आपको ऑटोमैटिक टैल गेट मिलता है जो की इस सेगमेंट की किसी भी और गाड़ी मे शायद ही आपको मिले। साथ मे दिया गया है ऑटोमैटिक टर्न indicator जो की steering wheel के घूमते ही ऑटोमैटिक indicator को ऑन कर देता है। साथ मे आपको वायरलेस चार्जर और फ्रन्ट पावर सीट भी मिल जाती है।
MG Hector Safety
सैफ्टी के लिए भी इस गाड़ी मे बहुत कुछ दिया गया है। MG Hector Price रेंज पूरी गाड़ी की बॉडी हाई स्ट्रेंगथ स्टील से बनाई गई है ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है door पैनल की मजबूती के लिए उनको मोटा किया गया है। इसके अतिरिक्त आपको इस गाड़ी मे 360 डिग्री कैमरा भी देखने को मिलता है। पैसेंजर के सैफ्टी के लिए इस गाड़ी मे 6 एयरबैग दिए गए है जो किसी भी अनहोनी की स्तिथि मे बहुत ही महत्वपूर्ण होते है।
MG Hector Price मे आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टबिलिटी प्रोग्राम के जरिए गाड़ी को अच्छे से कंट्रोल करने मे मदद मिलती है। हिल होल्ड, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS+EBD, ब्रेक असिस्ट और स्पीड सेन्सिंग ऑटो door लॉक जैसे सैफ्टी के फीचर दिए गए है।
साथ मे आपको इस गाड़ी मे ADAS लेवल 2 का फीचर भी देखने को मिलेगा जो की इस गाड़ी को और भी शानदार बना देता है। साथ मे इस गाड़ी मे adaptive cruise control, traffic jam assist, lane departure warning जैसे फीचर भी दिए गए है जो इस गाड़ी को सफ़ेस्ट गाड़ी की लाइन मे खड़ा कर देते है।
MG Hector Engine
4 सिलिन्डर वाला 1451 cc 2.0 l turbo charged diesel engine इस गाड़ी को पावर देता है। यह इंजन 3750 rpm पर 167.7 bhp की पावर पैदा करता है और 1750-2500 rpm पर 350 Nm का टॉर्क पैदा करता है। BS VI 2.0 इमिशन नॉर्मस वाला इसका इंजन लैटस्ट तकनीक के आधार पर बनाया गया है। 6 स्पीड का FWD मैनुअल गियर बॉक्स इस गाड़ी को ऑपरैट करता है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 195 kmph की है।
MG Hector Warranty
MG Hector Price मे ऐसी वॉरन्टी कही नहीं मिलेगी, कंपनी 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरन्टी के साथ 3 साल अनलिमिटेड किलोमीटर रोड साइड असिस्टन्स का फीचर भी देती है। साथ मे आपको 3 लेबर सर्विस फ्री दी जाती है।
MG Hector Mileage
भारत का कोई भी व्यक्ति जब कोई गाड़ी लेने जाता है तो उसका MG Hector Price के बात दूसरा प्रश्न होता है माइलिज का। अगर हम भी इस गाड़ी की माइलिज की बात करे तो MG Hector Petrol Mileage है 12.34 kmpl। वही MG Hector Diesel Mileage है 15.58 kmpl।
यह भी देखे :- Hyundai Venue interior 2024 का लुक बना देगा आपको अपना दीवाना, Luxury गाड़ियों को भी दे रहा है टक्कर
MG Hector Price
अब बात करते है इस गाड़ी की कीमत के बारे मे, MG Hector 1.5 L Turbo Petrol की कीमत 13,98,800/- रुपये से आरंभ हो जाती है और MG Hector Top Model Price 21,94,800/- रुपये तक जाती है। वही MG Hector Diesel 2.0 L Turbo की कीमत 17,69,800/- रुपये से आरंभ जाती है और MG Hector Diesel Top Model Price 21,69,800/- रुपये तक जाती है। अधिक जानकारी के लिए आप MG की आधिकारिक वेबसाईट को विज़िट कर सकते है।
FAQ
एमजी हेक्टर की कीमत कितनी है ?
एमजी हेक्टर की कीमत 13,98,800/- रुपये से 21,94,800/- रुपये के बीच मे है
एमजी हेक्टर माइलिज कितना देती है ?
पेट्रोल मे 12.34 kmpl का और डीजल इंजन मे 15.58 kmpl का
एमजी हेक्टर कितने सीट मे उपलब्ध है ?
5,6 और 7 सीट मे