Sony PS5 Slim Launch Date की घोषणा होते ही सभी कंप्युटर गेम लवर्स के बीच मे एक अलग ही उत्साह का माहौल बना हुआ है। Sony PS5 का सभी गेम प्रेमी काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे और पिछले साल जब इसे अमेरिका मे लॉन्च किया गया था तब से ही भारत मे इसके लॉन्च की मांग बढ़ रही थी। आज के समय भारत मे कंप्युटर गेम्स की दीवानगी लोगों के सिर चढ़ी हुई है।
जैसा की आधिकारिक घोषणा से स्पष्ट हो चुका है Sony PS5 Slim और Digital वर्ज़न भारत मे 5 अप्रैल 2024 को लॉन्च होने जा रहे है। जैसा की कंपनी के अधिकारियों ने बताया है Sony PS5 Slim की कीमत Sony PS 5 के समान ही रखी हुई है। इसमे कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
Sony PS5 Slim Price
बात करे Sony PS5 Slim की कीमत की तो कंपनी ने इसकी कीमतों की पुष्टि भी कर दी है। सोनी का कहना है की यह कंसोल मौजूदा PS 5 की कीमतों पर ही बेचा जाएगा। Sony PS5 Slim के 2 वर्ज़न भारत मे लॉन्च करने जा रही है, डिस्क एडीशन और डिजिटल एडीशन। कीमत की बात करे तो डिस्क एडीशन की कीमत लगभग 54,990/- रुपये रखी गया है वही इसके डिजिटल एडीशन की कीमत लगभग 44,990/- रुपये रखी गई है।
डिजिटल एडीशन खरीदने वाले ग्राहक डिस्क एडीशन को भी अलग से खरीद सकते है। जैसा की बताया गया है आपको यह कंसोल सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन रीटेल स्टोर पर मिल जाएगा। आप इस गेमिंग कंसोल को क्रोमा, विजय सेल्स, रिलायंस स्टोर जैसे स्टोर के साथ ऐमज़ान, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से भी आसानी से खरीद सकते है।
Sony PS5 Slim Release Date
अगर हम बात करे सोनी पीएस स्लिम की रिलीज द की तो यह प्ले कंसोल भारत मे 5 अप्रैल से सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा। जैसा की बताया गया है इस कंसोल का स्टॉक सभी बड़े स्टोर पर पहले से ही पहुचा दिया गया है अब बस इंतज़ार है इसके आधिकारिक लॉन्च होने का जो की 5 अप्रैल 2024 को सबके लिए उपलब्ध हो जाएगा। कंप्युटर गेम लवर्स मे इसको ले कर बहुत ही ज्यादा उत्साह का माहौल है। अब देखना यह की इसको कैसा रीस्पान्स मिलता है।
Sony PS5 Slim Vs PS 5
अब आपके मन मे यह सवाल उठ रहा होगा की आखिर ऐसा क्या बदलाव किया गया है इस नए एडीशन मे जो इसकी चर्चा हो रही है तो आइए जानते है इसके कुछ बदलाव के बारे मे
- Sony PS5 Slim को 30 फीसदी तक छोटा बनाया गया है
- Sony PS5 Slim पहले वाले एडीशन से 25 फीसदी तक हल्का है
- स्लिम एडीशन मे इन्टर्नल स्टॉरिज को 1 Tb तक बढ़ाया गया है
- इस नए एडीशन मे आप 120 fps पर गेम का 4k स्क्रीन पर आनंद ले सकते है
- इस नए एडीशन को आप एक्सटर्नल ब्लू रे डिस्क से जोड़ सकते है
यह भी देखे :- 10 Best Free Android Mobile Game in 2024, Tencent का सबसे तगड़ा Game बस एक क्लिक मे करे Download
Sony PS5 Slim Features
हमने इस डिवाइस की लॉन्च और कीमत की बात तो कर ली अब करते है सबसे महत्वपूर्ण बात इसके फीचर्स के बारे मे। आज के समय किसी भी प्रोडक्ट का की बिक्री निर्भर करती है उस प्रोडक्ट के फीचर्स पर। अगर आपने प्रोडक्ट मे अच्छे फीचर्स नहीं दिए है तो ग्राहक आपके प्रोडक्ट को बहुत जल्द ही नकार देगा और आप बहुत जल्द ही मार्केट से बाहर हो जाएंगे। आइए जानते है सोनी के इस प्ले स्टेशन 5 स्लिम के फीचर्स के बारे मे।
CPU
अभी तक के इस सबसे जबरदस्त प्ले स्टेशन मे आपको x86-64-AMD Ryzen Zen 2 CPU मिलेगा जो की इसकी परफॉरमेंस को अच्छा बनाने मे बहुत ही कारगर है। इस नए CPU के कारण ही यह प्ले स्टेशन मार्केट मे बहुत ज्यादा धूम मचाने वाला है।
Graphics
बात करे किसी भी प्ले स्टेशन को बेहतर बनाने वाले फीचर की तो वो होता है उसका ग्राफिक्स। प्ले स्टेशन मे जितना अच्छा ग्राफिक्स होगा वह प्ले स्टेशन उतना ही अच्छा परफॉरमेंस देगा। इस नए सोनी प्ले स्टेशन 5 स्लिम मे आपको AMD Radeon RDNA 2 ग्राफिक्स कार्ड मिलेगा जो की इसकी बेहतर परफॉरमेंस के लिए बहुत ही जरूरी फीचर है।
RAM
किसी भी बड़े प्रोसेस को करने के लिए उसमे अच्छी RAM का होना बहुत ही जरूरी होता है। अगर CPU मे अच्छी हाई क्वालिटी की रैम नहीं होगी तो वह प्रोसेसर बड़े साइज़ के गेम को अच्छे से चलाने मे असमर्थ रहेगा इसलिए एक अच्छे प्रोसेस के लिए एक अच्छी रैम का होना बहुत जरूरी है। इस प्ले स्टेशन मे आपको 16 GB की GDDR6 RAM देखने को मिलेगी।
Storage
बात करते है किसी भी डिवाइस के लिए जरूरी स्टॉरिज के बारे मे। इस डिवाइस मे आपको 1 TB की SSD Storage का ऑप्शन मिलता है जो की इस अभी तक लॉन्च हुए सभी प्ले स्टेशन मे सबसे ज्यादा है।
निष्कर्ष
ऊपर बताए गए ब्योरे से यह निष्कर्ष निकलता है की सोनी प्ले स्टेशन 5 स्लिम अभी तक का सबसे फास्ट और साइज़ मे छोटा प्ले स्टेशन है। इस प्ले स्टेशन के लॉन्च के साथ ही सोनी ने मार्केट मे अपनी एक अलग जगह बना ली है। इस प्रकार के एक्सपेरिमेंट करके सोनी मार्केट लीडर बना हुआ है। अगर आप भी कोई प्ले स्टेशन लेने की सोच रहे थे तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है। इस नए प्ले स्टेशन को आप खरीद कर गेमिंग का आनंद उठा सकते है।
अगर आपको हमारा लेख पढ़ कर आपकी जरूरत के अनुसार जानकारी मिली हो तो हमे कमेन्ट कर के बताए और इस प्रकार की ताजा और फास्ट जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैन्डल को फॉलो करे। सभी सोशल मीडिया के लिंक यह दिए गए है जहा पर भी आप हमे फॉलो करना चाहे कर सकते है।
FAQ
सोनी ps5 स्लिम कब लॉन्च हो रहा है ?
5 अप्रैल 2024
सोनी ps5 स्लिम को कहा से खरीद सकते है ?
इस प्ले स्टेशन को आप ऑनलाइन स्टोर जैसे ऐमज़ान, फ्लिपकार्ट जैसी साइट से और ऑफलाइन रिलायंस, क्रोमा और विजय सेल्स जैसे आउट्लेट से खरीद सकते है।
ps5 स्लिम मे ps5 के मुकाबले स्टॉरिज ज्यादा है ?
ps5 स्लिम मे 1 टीबी की एसएसडी हार्ड ड्राइव दी गई है वही ps5 आपको 825 जीबी की स्टॉरिज मिलती है।