Tesla Truck Ready for Revolution in Trucking: टेसला ने और एलोन मस्क ने मिलकर लोगों की ट्रक के प्रति सोच को ही बदल दिया है। ट्रक को ले कर जो पूरी दुनिया में सोच थी उसको बदलने का काम किया है एलोन मस्क और उनकी टीम ने। भारत जैसे देश में ट्रक और उनके ड्राइवर को ले कर लोगों के मन में अलग ही सोच होती है। ट्रक से जुड़े काम को भारतीय लोग अच्छा नहीं मानते है।
इसी सोच को बदलने का काम करने आ रहे है टेसला ने नए साइबर ट्रक। जिसका पूरी दुनिया काफी समय से इंतज़ार कर रही थी वो इंतज़ार की घड़िया खत्म हो गई है। 1 दिसम्बर को एलोन मस्क ने अपने पहले 10 ग्राहकों को साइबर ट्रक की delivery दे दी है। यह टेसला और एलोन मस्क का एक सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था जिसको उन्होंने अपनी 10 ट्रक की delivery के साथ शुरू कर दिया है।
Tesla Truck Ready for Revolution in Trucking, ऑफ रोडइंग का है बदशाह
यह ट्रक ऑफ रोडइंग का बादशाह है। आने वाले समय में यह ऑफ रोडइंग के शब्द का ही मतलब बदलने वाला है। इस ट्रक को आप कही पर भी चला सकते है चाहे इसको आप पानी में चलाए या फिर बर्फ में यह हर जगह आपको शानदार अनुभव देगा।
Tesla Truck Ready for Revolution in Trucking, क्या खासियत है नॉर्मल ट्रक के मुकाबले ?
अगर इसकी खासियत की बात करे तो यह ट्रक कम और कोई स्पोर्ट्स कार ज्यादा लगता है। इसमे साधारण ट्रक के मुकाबले ज्यादा जगह है तो वही साधारण ट्रक के मुकाबले इस स्पीड बहुत ज्यादा है। इस ट्रक की टोइंग क्षमता की बात करे तो यह ट्रक 5 टन तक माल को खिचने में सक्षम है और वही इसके अंदर वजन खिचने की बात करे तो यह ट्रक 1.2 टन तक का वजन आसानी से ले जा सकता है।
Tesla Truck Ready for Revolution in Trucking, क्या है इसकी स्पीड और रेंज ?
अगर बात करे इस ट्रक की स्पीड की और रेंज की तो यह ट्रक 3 वेरीअन्ट में आता है। रियर व्हील ड्राइव, डूल मोटर अल व्हील ड्राइव, trio मोटर अल व्हील ड्राइव। इसका सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव 2025 तक आने की उम्मीद है। उस ट्रक में आपको 0-80 kmph की स्पीड 7 सेकंड में पकड़ लेगा और इस ट्रक की रेंज तकरीबन 750 km होने के अनुमान है और यह ट्रक टेसला का रेंज के मामले में सबसे बेस्ट ट्रक होने वाला है।
बात करे डूल मोटर और अल व्हील ड्राइव की तो इस ट्रक में आपको 2 मोटर मिलेगी जो की 599 hp की पावर और 10,000 nm का टॉर्क पैदा करेगी। यह ट्रक 0-96 की स्पीड 4 सेकंड में पहुच जाएगा। अगर इस ट्रक की रेंज की बात करे तो इस ट्रक से फूल चार्ज में आप लगभग 550 km तक जा पाएंगे।
Feat of Strength 3: Cyberbeast (0-60 in 2.6s) pic.twitter.com/q0cK9zb21D
— Tesla (@Tesla) November 30, 2023
बात करे tri मोटर बीस्ट की तो यह गाड़ी 0-60 km की रेंज बस 2.6 सेकंड में पकड़ लेगा। बात करे इसकी पावर की तो इस बीस्ट में 3 मोटर लगी हुई है जो की इस ट्रक को 700 hp की पावर और 12,000 का टॉर्क देती है। इस बीस्ट की रेंज की बात करे तो इस बीस्ट को एक बार फूल चार्ज करने के बाद आप लगभग 500 km तक जा पाएंगे।
Tesla Truck Ready for Revolution in Trucking, सुरक्षा के क्या इंतजाम किये गए है ?
अगर सुरक्षा के नजरिए से बात की जाए तो आज तक के इतिहास का यह सबसे सुरक्षित ट्रक होने वाला है। एयर बैग्स तो सब आम बातें है यह ट्रक आपको बुलेट प्रूफ बॉडी देता है। जैसा की टेसला ने दावा किया है यह ट्रक बुलेट प्रूफ है। इस ट्रक पर .45 mm और 9.0 mm गोलीय असर नहीं करेगी। और अगर कोई सब मशीन गन से भी हमला करता है तो भी इसको भेद नहीं पाएगा।
जब एलोन मस्क से इस ट्रक को बुलेट प्रूफ बनाने को ले कर पूछा गया की आपने इस ट्रक को बुलेट प्रूफ क्यों बनाया है तो इस पर उन्होंने जवाब दिया के ” इस ट्रक को बुलेट प्रूफ क्यों न बनाया जाए ?”
Tesla Truck Ready for Revolution in Trucking, डिजाइन
इस ट्रक को हॉलिवुड की sci-fi फिल्मों की तरह बहुत ही शानदार बनाया गया है। इस ट्रक के डिजाइन को देख कर कोई भी हैरान परेशान हो जाएगा। इस ट्रक का डिजाइन एक दम alien वाली फिल्मों के जैसा लगता है जो इसकी फ़ील को और भी मजेदार बना देता है।
Tesla Truck Ready for Revolution in Trucking, इसमे आपको मिलेगा बेस्ट स्टेररिंग कंट्रोल
इस ट्रक में आपको बेस्ट स्टेररिंग कंट्रोल मिलेगा। टेसला का दावा है की आज कल जितनी भी सिडैन गाड़िया आ रही है उन सब से ज्यादा इस गाड़ी में टर्निंग radius मिलेगा। इस ट्रक को चलाने में आपको स्पोर्ट्स कार जैसा अनुभव आएगा। आपको इस ट्रक में एक फूल साइज़ ट्रक के मुकाबले अच्छी stability और कंट्रोल मिलेगा।
Tesla Truck Ready for Revolution in Trucking, एयर suspension
इस ट्रक में आपको 4 एयर सस्पेन्शन मिलेंगे चारों कोनों पर जिस से की आप अपनी जरूरत के अनुसार गाड़ी को किसी भी मोड में चल सकते है। इस गाड़ी में आपको 12″ का ट्रैवल और 17″ का ग्राउन्ड clearance मिलता है। जिस से की गाड़ी चलाने का अनुभव और भी शानदार हो जाता है।
Tesla Truck Ready for Revolution in Trucking, स्टॉरिज
इस ट्रक में आपको बहुत सारी स्टॉरिज मिलेगी जिस में आप आसानी से 6’x4′ का बेड डाल सकते है। इस ट्रक मे आपको 67 cu ft की lockable जगह मिल जाती है और अगर अप पीछे वाली सीट को भी फोल्ड कर देते है तो आपको 54 cu ft की अतिरिक्त जगह और मिल जाती है।
Tesla Truck Ready for Revolution in Trucking, पावर
इसमे आपको 120 v का कैबिन में पोर्ट मिल जाता है। 120 और 240 v की बेड पावर मिल जाती है। आगे टेसला ने बताया की अगर आपके यहा बिजली की समस्या आ गई है तो इस ट्रक से आपको 11.5 Kw की आपके घर को भी पावर सुपलपली दी जा सकती है।
Making sci-fi a reality
Cybertruck deliveries begin today!
– More utility than a truck, faster than a sports car
11,000 lbs towing capacity, 2,500 lbs max payload.
Est. 340 miles of range. (Dual Motor)
0-60 in 2.6 seconds. (Tri Motor)
– Ultra-hard stainless steel… pic.twitter.com/0V5mDrPsZO
— Tesla (@Tesla) December 1, 2023
Tesla Truck Ready for Revolution in Trucking, घर की तरह आराम
इस ट्रक में आपको इतनी जगह मिलेगी के आप ये सोचने पर मजबूर हो जाओगे के आप घर में हो या गाड़ी में। इस गाड़ी में आपको 18.5″ inch की आगे टच स्क्रीन मिलेगी और 9.4″ की पीछे की तरफ टच स्क्रीन मिलेगी। इस ट्रक में आपको 15 स्पीकर और 2 सब वूफेर भी मिलेंगे जिस से की आपको स्टूडियो जैसी क्वालिटी गाड़ी में ही मिल जाएगी।
क्या है इन ट्रक की कीमत ?
अगर इन ट्रक की कीमत की बात करे तो ये ट्रक कीमत के मामले में भी सबसे आगे है तो आइए जानते है इन कीमत
Variant | USD Price | INR Conversion |
Rear Wheel Drive Single Motor | $ 60,990 | 50.90 Lakh |
Dual Motor All Wheel Drive ( 4×4 ) | $ 79,990 | 66.63 Lakh |
Tri Motor Cyber Beast AWD ( 4×4 ) | $ 99,990 | 83.33 Lakh |
pic credit tesla x account