अगर आपको भी बजट की समस्या है लेकिन एक गाड़ी की तलाश मे है और ढूंढ रहे है 5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब देंगे वो भी विस्तृत तकनीकी जानकारी और लोगों के द्वारा दिए गए रिव्यू के आधार पर। यहा हम यह कोशिश करेंगे की इस बात का भी ख्याल रखा जाए की आपको रिसेल मे किस गाड़ी की अच्छी वैल्यू मिलेगी।
यहा इस बात पर भी चर्चा होगी की कौन सी गाड़ी आपके बेहतर है और क्यों बेहतर है। इस लेख मे हमारा यहप्रयास रहेगा की जब आप इस लेख को पूरा पढ़ ले तब आपके मन मे यह जरा सी भी आशंका न रहे की 5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है?
5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है, यह किस तथ्य पर निर्भर करेगा?
5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है यह जानने के लिए आपको बहुत सारे तथ्यों को ध्यान मे रखना होगा। इस सूची मे किसी भी गाड़ी को शामिल करने के लिए निम्न तथ्यों पर ध्यान देना जरूरी है
- कीमत
- निर्माता कंपनी
- मॉडल
- फीचर्स
- सैफ्टी फीचर्स
- मार्केट रिव्यू
- उपलब्धता
- सर्विस कोस्ट
- माइलिज
यहा ऊपर बताए गए सभी बिन्दुओ पर गौर करने के बाद ही हम किसी निष्कर्ष पर पहुच पाएंगे की 5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है?
5 लाख से कम कीमत की कार
आइए देखते है की 5 लाख से कम कीमत मे कौन सी गाड़ी आती है और उनकी कीमत क्या रहने वाली है। यहा हम गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत की बात करेंगे, क्योंकि ऑन रोड गाड़ी की कीमत मे अंतर आ सकता है।
Sr. No. | Model | Manufacturer | Ex Showroom Price |
---|---|---|---|
1 | Alto K10 | Maruti Suzuki | 4.00 Lakh |
2 | Kwid | Renault | 4.70 Lakh |
3 | Alto | Maruti Suzuki | 3.50 Lakh |
4 | S- Presso | Maruti Suzuki | 4.25 Lakh |
5 | Qute RE60 | Bajaj | 3.60 Lakh |
6 | EaS E | PMV | 4.80 Lakh |
7 | R3 | Strom Motors | 4.50 Lakh |
8 | Alto 800 Tour | Maruti Suzuki | 4.20 Lakh |
5 लाख से कम कीमत कार का तकनीकी विश्लेषण
ऊपर वाले भाग मे हमे 5 लाख से कम कीमत मे आने वाली गाड़ियों के बारे मे पता लग गया है लेकिन कौन सी गाड़ी हमारे लिए अच्छी है इस बात की जानकारी के लिए आइए करते है ऊपर दी गई सभी गाड़ियों का तकनीकी विश्लेषण।
Alto K10
मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों मे Alto का भी नाम आता है। Alto ने मध्यम परिवारों के बीच जो जगह बनाई थी वो आज भी कोई नहीं छिन पाया है। सभी निर्माताओ ने बहुत सारी गाड़िया लॉन्च कर इस जगह को लेने की कोशिश की लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हो पाया।
Alto का ही एक नया वर्ज़न है Alto K10। इस गाड़ी की कीमत की बात करे तो यह गाड़ी 4 लाख से आरंभ हो कर 5.95 लाख रुपये तक की कीमत मे 8 मॉडल मे उपलब्ध है। 5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है, इस प्रश्न का जवाब मांगा जा रहा हो और यह गाड़ी इस सूची मे न आए ऐसा तो हो नहीं सकता।
यह गाड़ी पेट्रोल और CNG मे आती है साथ मे इस गाड़ी मे आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रैन्ज़्मिशन की भी सुविधा मिलेगी। 998 सीसी इंजन के साथ आने वाली यह गाड़ी पेट्रोल मे 25 kmpl की माइलिज देती है और CNG मे इस गाड़ी का माइलिज बढ़ कर 34 km/kg हो जाता है।
वैसे तो यह गाड़ी 5 लोगों की सीटिंग कपैसिटी के साथ आती है लेकिन पीछे वाली रो मे थोड़े हेल्थी 3 लोग आसानी से नहीं बैठ पाएंगे। ब्रेकिंग की बात करे तो इस गाड़ी मे आपको फ्रन्ट मे डिस्क ब्रेक और पीछे वाले टायर मे ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिल जाएगा। इस गाड़ी मे आपको पावर स्टिरिंग, पावर विंडो, ऐसी, रियर पार्किंग सेन्सर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
साथ मे आपको ग्लव कम्पार्ट्मन्ट, डिजिटल स्पीडामिटर, सन वाइज़र जैसे फीचर भी मिलेंगे। सुरक्षा के लिए इस गाड़ी मे आपको ABS, सेंट्रल लॉक, ड्राइवर & पैसेंजर एयरबैग्स, सीट बेल्ट वार्निंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इस गाड़ी के बेस मॉडल के साथ आपको कोई भी इन्फोटैन्मन्ट का फीचर नहीं मिलेगा। 5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है?
बात करे इस गाड़ी की मैन्ट्नन्स कोस्ट की, इस गाड़ी का सालाना मैन्ट्नन्स कोस्ट 3 हजार रुपये के अंदर पड़ता है।
Kwid
5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है इस लिस्ट मे अगला नंबर आता है रेनॉल्ट की क्विड का। 999 सीसी की यह गाड़ी कम बजट की गाड़ियों मे बहुत ही पोपुलर हो गई है। 4 लाख 70 हजार से 6 लाख 45 हजार के बीच मे इस गाड़ी के 9 वेरीअन्ट आते है। यह गाड़ी पेट्रोल मे ही आती है। लेकिन इस गाड़ी मे आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों प्रकार के ट्रैन्ज़्मिशन का ऑप्शन मिल जाता है।
21.5 की मिलेगाए देने वाली यह गाड़ी आज कल पोपुलर भी हो गई है। 5 लोगों की सीटिंग कपैसिटी के आने वाली इस गाड़ी मे बहुत सारे शानदार फीचर्स दिए गए है। इस गाड़ी मे आपको पावर विंडो पावर स्टिरिंग जैसे फीचर्स मिल जाते है।
सैफ्टी के लिए इस गाड़ी मे ABS, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉक जैसे फीचर्स भी दिए गए है। साथ मे इस गाड़ी मे आपको 2 एयर बैग्स भी मिल जाते है। अगर बात करे इस गाड़ी की सर्विस कोस्ट की तो इसका सर्विस कोस्ट सालाना 2100 रुपये के आस पास आता है। 5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है?
Alto
5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है की बात हो इस गाड़ी का नाम न आए ऐसा पॉसिबल ही नहीं है। एक समय पर ऐसा था की आपको यह गाड़ी छोटे से छोटे और रीमोट गाव तक मे देखने को मिल जाती थी। अभी भी इस गाड़ी की लोकप्रियता मे कोई कमी नहीं आई है। पहाड़ों मे इस गाड़ी को पहाड़ों की रानी भी कहते है।
3.50 लाख से 4.10 लाख के बीच आन वाल इस गाड़ी मे आपको 796 सीसी का इंजन मिलेगा जो की पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल मे उपलब्ध है। इस गाड़ी के मार्केट मे 5 वेरीअन्ट उपलब्ध है। इस गाड़ी की माइलिज 22 kmpl पेट्रोल मे और 31.60 km/kg CNG मे है। इस मे भी आपको डिस्क और ड्रम दोनों प्रकार के ब्रेक देखने को मिलेंगे।
बात करे सैफ्टी की तो आपको 2 एयरबैग्स के अलावा ABS, सेंट्रल लॉक, सीट बेल्ट वार्निंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। बात करे इस गाड़ी की सर्विस कोस्ट की तो यह आपको 2500 रुपये सालाना पड़ता है।
S-Presso
4 लाख 25 हजार से 6 लाख 10 हजार की रेंज मे आने वाली इस गाड़ी के 8 वरियान्ट्स मार्केट मे उपलब्ध है। यह गाड़ी आपको पेट्रोल CNG मे मिलेगी साथ मे इस गाड़ी मे आपको मैनुअल और ऑटोमटिक ट्रैन्ज़्मिशन का भी ऑप्शन मिल जाएगा। इंजन की बात करे तो इस गाड़ी मे आपको 998 सीसी का इंजन मिल जाएगा।
पेट्रोल मे यह गाड़ी 25.3 kmpl की माइलिज देती है और CNG में इस गाड़ी की माइलिज 32.70 km/kg है। 5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है मे सैफ्टी की बात करे तो इस गाड़ी मे आपको ABS, एयरबैग्स, सीट बेल्ट वार्निंग जैसे फीचर्स मिल जाते है।
इस गाड़ी की सर्विस कोस्ट की बात करे तो इस गाड़ी का सालाना मैन्ट्नन्स का खर्च 3000 रुपये के अंदर पड़ता है। 5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है?
Qute RE60
बजाज की यह गाड़ी 3 लाख 60 हजार मे आती है इस गाड़ी का 1 ही वर्ज़न है और यह CNG में ही आती है। इस गाड़ी मे आपको 216 सीसी का इंजन मिल जाता है। माइलिज की बात करे तो यह 22 km/kg की माइलिज देती है। 4 लोगों की सीटिंग कपैसिटी के साथ आती है यह गाड़ी।
5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है?
सैफ्टी की बात करे तो इस गाड़ी मे आपको 1 एरबैग मिलेगा। और सैफ्टी के नाम पर बस इस गाड़ी मे 1 चाइल्ड लॉक की फसिलिटी और मिल जाती है। इस गाड़ी का सालाना मैन्ट्नन्स कोस्ट 1000 रुपये के अंदर आता है। यह गाड़ी कम दूरी के लिए अच्छी है। लेकिन अगर आपको कही दूर जाना है तो यह गाड़ी इतनी कारगर नहीं है।
EaS E
5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है इस सूची मे PMV की EaS E भी आ जाती है। यह एक इलेक्ट्रिक कार है। इस गाड़ी मे आपको 2 लोगों के बैठने की व्यवस्था मिलेगी। इसलिए इस गाड़ी को हम इस सूची से बाहर निकाल रहे है। वैसे फीचर्स की बात करे तो इस गाड़ी मे आपको ncap के द्वारा 4 स्टार की सैफ्टी रेटिंग मिल जाती है।
इस गाड़ी मे सैफ्टी के लिए 1 एरबैग भी मिल जाता है। इस गाड़ी को चलाने का खर्च 0.63/- रुपये प्रति किलोमीटर का पड़ता है।
R3
स्टॉर्म मोटर की यह गाड़ी 4 लाख 50 हजार मे आती है। यह गाड़ी भी इलेक्ट्रिक है। इस गाड़ी मे भी 2 लोगों के बैठने की जगह है इस वजह से इस गाड़ी को भी हम अपनी सूची से बाहर निकाल रहे है। वैसे यह गाड़ी फूल चार्ज होने पर 200 km की रेंज देती है। इस गाड़ी को पूरा चार्ज होने मे 3 घंटे का समय लगता है।
इस गाड़ी की रनिंग कोस्ट की बात करे तो इस गाड़ी को 1 km चलाने मे 40 पैसे का खर्च आता है।
Alto 800 Tour
4 लाख 20 हजार रुपये मे आने वाली मारुति की यह कार 796 सीसी इंजन कपैसिटी मे आती है। यह गाड़ी आपको पेट्रोल मे ही मिलेगी। यह गाड़ी आपको 22.05 kmpl की माइलिज देती है। इस गाड़ी का इस्तेमाल कमर्शियल वाहन के रूप मे किया जाता है। इसलिए इस गाड़ी को भी इस सूची हम बाहर कर देते है।
निष्कर्ष
ऊपर किये गए विश्लेषण से हमे 5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है इसके बारे मे पता लग गया है। 5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है इसका जवाब है मारुति सुजुकी Alto। इस कार ने बाजार मे बहुत धूम मचा रखी है।
5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है?
Read More
सबसे सस्ती और अच्छी गाड़ी कौन सी है 2024 में, क्यों है यह सबसे अच्छी गाड़ी
FAQ
5 लाख से कम सबसे अच्छी कार कौन सी है?
मारुति सुजुकी Alto
पहाड़ों की रानी किस गाड़ी को बोलते है ?
मारुति सुजुकी Alto
मारुति सुजुकी Alto का सालाना मैन्ट्नन्स का खर्च कितना पड़ता है ?
2500 रुपये के अंदर।