फोन की बढ़ती हुई कीमत के सामने एक आम आदमी के मन मे सवाल आता है की कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है? आज के समय स्मार्ट फोन बहुत ही जरूरी हिस्सा हो गया है हमारे जीवन का। बहुत से लोगों का ऐसा हाल है की वो एक समय का खाना छोड़ सकते है लेकिन फोन को अपने से दूर नहीं कर सकते है।
इसलिए फोन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। ओर बने भी क्यू न क्योंकि आज कल के स्मार्ट फोन ने हमारे बहुत सारे काम आसान बना दिए है। स्मार्ट फोन से हम बहुत सारे ऐसे काम कर सकते है जिसको पहले करने की सोचना पड़ता था या थोड़ा जोर लगाना पड़ता था आज वो सब काम स्मार्ट फोन से घर बैठे बैठाए आसानी से हो जाते है।
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है अब आता है हमारे मन मे यह ख्याल। ओर आए भी क्यों न क्योंकि एक अच्छे स्मार्ट फोन की कीमत अब आसमान को छूने लगी है। जहा पहले एक अच्छा स्मार्ट फोन आपको 15-20 हजार रुपये मे मिल जाता था वही आज के समय अच्छे फीचर्स वाला फोन लेने जो तो आपको कम से कम अपनी जेब से 50 हजार रुपये ढीले करने पड़ेंगे। इसी महंगाई को देखते हुए आज हम इस बात पर चर्चा कर रहे है की कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है?
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है किन बातों पर करता है निर्भर
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है यह बहुत सारी बातों पर निर्भर करता है जैसे की फोन किस क्वालिटी का बना है, बैटरी बैकअप कैसा है, सॉफ्टवेयर कौन सा इस्तेमाल किया गया और इसका अपडेट कब तक मिलेगा इत्यादि। इन मुख्य बिन्दुओ के अलावा भी बहुत सारे बिन्दु होते है जिनके ऊपर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है। आइए जानते है कुछ ऐसे बिन्दु
बिल्ड क्वालिटी
सबसे पहला और बड़ा बिन्दु है की फोन की बिल्ड क्वालिटी कैसी है। यह देखना बहुत ही जरूरी हो जाता है की फोन को बनाते समय किस material का इस्तेमाल किया गया है। आपको बहुत सारे ऐसे फोन देखने को मिल जाएंगे जो की ऐसी घटिया क्वालिटी के बने होते है की जेब मे रखे रखे ही टूट जाते है या मूड जाते है। अगर इस प्रकार की क्वालिटी का फोन आपने ले लिया तो यह चलने से पहले ही टूट कर खत्म हो जाएगा।
इसलिए कभी भी फोन खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान दे की फोन की क्वालिटी कैसी है। आज कल तो बहुत सारी तकनीक आ रही है जिस से की फोन का वजन भी कम रहता है और फोन भी मजबूत होता है।
सॉफ्टवेयर अपडेट
किसी भी फोन का दूसरा सबसे मुख्य बिन्दु है उस फोन का सॉफ्टवेयर और सिक्युरिटी अपडेट। आपको फोन लेते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है की फोन मे आने वाला सॉफ्टवेयर कंपनी कब तक अपडेट करेगी। आज के समय मे यह सबसे जरूरी और बड़ी चीज है। आज कल के साइबर क्राइम के बढ़ते हुए मामलों को देखा जाए तो समय समय पर फोन कंपनी के द्वारा की जाने वाली सिक्युरिटी अपडेट हमे उन scammer से बचाती है।
फोन कंपनी समय समय पर सिक्युरिटी अपडेट कर हमारी फायर वाल को मजबूत करती है और कोशिश करती है की scammer आपके फोन मे सेंध न लगा पाए। अगर समय पर सिक्युरिटी अपडेट न की जाए तो आप साइबर क्राइम करने वालों के लपेटे मे आ सकते है। इसलिए यह देखना बहुत ही जरूरी हो जाता है की फोन की सिक्युरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट कब तक होंगे।
बैटरी बैकअप
हमे फोन लेते समय इस बात का भी ध्यान देना चाहिए की फोन का बैटरी बैकअप कैसा है। क्योंकि समय के साथ साथ बैटरी बैकअप कम होता जाता है और यदि हम फोन को कम से कम 3-4 तक चलाने के बारे मे सोच रहे है तो फोन लेते समय बैटरी का बैकअप ऐसा हो जो पूरा चार्ज करने पर कम से कम पूरा एक दिन फोन को चला सके।
अगर नया फोन लेते समय उस फोन की बैटरी 1 दिन फोन को नहीं चला पा रही तो समय के साथ वैसे ही बैटरी का बैकअप कम होता जाता है ऐसे मे कुछ समय के बाद फोन की बैटरी पहले जैसा बैकअप नहीं दे पाएगी और फोन अच्छे से काम करने की स्तिथि में नहीं होगा।
स्टोरेज और रैम
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है इस बात मे किस भी फोन की स्टोरेज और रैम की बहुत बड़ी भूमिका रहती है। अगर आपने कम स्टोरेज वाला फोन ले लिया तो समय के साथ फोन की स्टोरेज भर्ती जाएगी और एक समय ऐसा आएगा जब फोन की स्टोरेज पूरी भर जाएगी और फोन अच्छे से काम करना बंद कर देगा। ऐसी दशा मे आप फोन को ज्यादा समय तक नहीं चल पाएंगे।
और कम रैम वाला फोन लेने पर भी आपको ऐसी ही स्तिथि मे आपका फोन बार बार हैंग होना आरंभ कर देगा और आप अच्छे से फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। समय के साथ साथ ऐप्लकैशन भी अपडेट होती है और उनका भी साइज़ बड़ा होता जाता है इसलिए आपके फोन की स्टोरेज और रैम इतनी होनी चाहिए की आपको इसने दिक्कत न आए।
लैटस्ट नेटवर्क सपोर्ट
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आपका फोन अभी लैटस्ट नेटवर्क को सपोर्ट कर रहा है या नहीं। क्योंकि अगर आपका फोन अभी लैटस्ट नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करेगा तो आने वाले समय मे जब तकनीक और भी उन्नति करेगी उस स्तिथि मे आप लैटस्ट तकनीक से वंचित रह जाएंगे और सबसे उत्तम तकनीक का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
कैमरा
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है यह इस बात ओर भी निर्भर करता है की आपके फोन मे कैमरा किस गुवत्ता का है। आज के समय लोग कॉल करने से ज्यादा कैमरा इस्तेमाल करने पर ज्यादा ध्यान देते है। अगर आपने अभी ऐसा फोन ले लिए जिसमे आपको कैमरा अच्छी क्वालिटी का नहीं मिला हो और न ही उस फोन मे कैमरा के लैटस्ट फीचर्स है तो आने वाले समय मे जब कैमरा के फीचर्स और भी अपग्रेड होंगे उस समय आप थोड़ा मायूस करेंगे।
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है, फोन की सूची
चलिए ऊपर दिए गए मानपदंडों के अनुसार कुछ फोन की सूची बनाते है जो की लंबे समय तक चल सकते है। इस सूची के अतिरिक्त मे आपको अपना व्यक्तिगत अनुभव की सांझा करूंगा, क्योंकि मेरा फोन भी 4 साल से ज्यादा समय से मेरे पास है और यह भी आपके साथ साझा करूंगा के मुझे क्या क्या फायदा मिला और किन समस्या का सामना करना पड़ा।
- Samsung Galaxy S24 Ultra
- Apple iPhone 15 Pro Max
- OnePlus 12
- Vivo X100 Pro
- Google Pixel 8 Pro
सैमसंग गैलक्सी S24 Ultra
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है हमारी इस लिस्ट मे पहला फोन है विश्व का सबसे स्मार्ट phone सैमसंग गैलक्सी S24 Ultra। वाकई मे अगर किसी फोन को स्मार्ट फोन कहा जाए तो यह फोन पूर्ण रूप से स्मार्ट फोन है। यह AI की मदद से आपके इक्स्पीरीअन्स को और भी शानदार बना देता है। चलिए अब जानते है की हमने इसको कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है की सूची मे क्यों रखा है।
बात करे इसकी बिल्ड क्वालिटी की तो यह फोन टाइटैनीअम से बना हुआ है। स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए इस मे गोरिल्ला ग्लास आर्मर का प्रयोग किया गया है। इसके बैक पैनल पर भी गोरिल्ला ग्लास ही लगाया गया है। यह फोन अभी तक के सबसे लैटस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न एंड्रॉयड 14 वन पर काम करेगा।
12 Gb रैम और 1 Tb स्टोरेज वाले इस फोन मे 200+50+10+12 Mp के चार कैमरा का सेटअप दिया है। 5000 mAh की बैटरी इसको पावर बैकअप देती है। यह फोन अभी तक के सबसे लैटस्ट नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
iPhone 15 Pro Max
ऐसा कभी हो नहीं सकता की इस प्रकार की को सूची बने और वो Apple फोन के बिना पूरी हो जाए। इस फोन मे वो सभी खूबिया है जो इस फोन को आने वाले 4-5 साल तक आसानी से चलने मे मदद करती है। इस फोन मे अभी तक की सबसे लैटस्ट चिप A17 लगी हुई है।
यह फोन टाइटैनीअम ग्रैड 5 से बना हुआ है। कॉर्नीनग गोरिल्ला ग्लास इसको फ्रन्ट और बैक साइड से मजबूती प्रदान करते है। 4500 mAh की बैटरी से पावर लेने वाला यह फोन 48+12+12 Mp के ट्रिपल कैमरा के सेटअप के साथ आता है। इस फोन मे आपको 8 Gb रैम और 1 Tb की Nvme स्टोरेज मिल जाती है। यह लैटस्ट नेटवर्क टेक्नॉलजी पर काम करता है।
OnePlus 12
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है वनप्लस के फोन इस लिस्ट मे जगह बनाने के पूरे हकदार है। इन फोन की खासियत है की ये फोन कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है इस लिस्ट मे आने के लिए ही बनाए गए है। एल्युमिनियम फ्रेम और फ्रन्ट और बैक की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास की protection दी गई है।
100 w के सुपर चार्जर के साथ इस फोन मे 5400 mAh की बैटरी दी गई है जिसको की पूरा चार्ज होने मे मात्र 26 मिनट का समय लगता है। 50+64+48 Mp के 3 कैमरा का सेटअप दिया गया है। बात करे सॉफ्टवेयर की तो इस फोन एंड्रॉयड 14 के साथ oxygenOs 14 और Color Os 14 का सॉफ्टवेयर दिया गया है। 24 Gb रैम और 1 Tb स्टोरेज इस फोन को सुपर फास्ट बना देती है।
Vivo X100 Pro 5G
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है आज कल भारत मे Vivo ने अपनी पहचान अच्छी बना ली है। कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है बात करे इस फोन के बारे मे, यह फोन एल्युमिनियम फ्रेम के साथ गोरिल्ला ग्लास से मिल कर बना हुआ है इस लिए यह फोन बहुत मजबूत है। इस फोन मे आपको 16 Gb रैम के साथ मे 1 Tb की स्टोरेज भी मिलेगी। 50+50+50 Mp का लैटस्ट ट्रिपल कैमरा सेटअप इस फोन को शानदार बना देता है।
एंड्रॉयड 14 के साथ FunTouch 14 पर काम करने वाला यह फोन बहुत ही अच्छा है। 100 w चार्जर के साथ 5400 mAh की बैटरी मिलती है जो की 1-50% चार्ज हो मे मात्र 12 मिनट का समय लगाती है।
Google Pixel 8 Pro
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है बात करे Pixel 8 Pro की तो इस फोन मे आपको एल्युमिनियम फ्रेम के साथ गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती है। गूगल की सभी अपडेट सबसे पहले इस फोन मे ही देखने को मिलेगी। यह एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। 50+48+48 Mp का ट्रिपल कैमरा सेटअप इसमे फोटो क्लिक करने का शानदार अनुभव देते है। 5050 mAh की बैटरी इस फोन को पावर बैकअप देती है।
12 Gb रैम और 1 Tb स्टोरेज के साथ यह फोन आता है। यह फोन भारत के अभी तक के सबसे लैटस्ट नेटवर्क पर काम करता है।
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है, एडिटर का अनुभव
जैसा की हमने पहले ही आपको बताया था की हम भी अपना व्यक्तिगत अनुभव आपके साथ सांझा करेंगे तो आइए बात करते है। मैंने अक्टूबर 2019 मे वनप्लस 7T लिया था जो की अभी तक बड़े अच्छे से काम कर रहा है। इस फोन मे मुझे बस एक ही समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसके नेटवर्क का। यह फोन 4 G होने के कारण 5G की तकनीक पर काम नहीं करता है। उसके अलावा यह फोन एक दम अच्छे से काम कर रहा है। कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है?
निष्कर्ष
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है इस प्रश्न के उत्तर मे हमने सभी पहलू पर गौर करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला है की iPhone 15 Pro Max, Galaxy S24 Ultra, OnePlus 12, Vivo X100 Pro और Pixel 8 Pro लंबे समय तक चलने वाले फोन है। कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है?
Read More
2024 में सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन कौन सा है
FAQ
कौन सा स्मार्टफोन लंबे समय तक चलने वाला है?
iPhone 15 Pro Max, Galaxy S24 Ultra, OnePlus 12, Vivo X100 Pro, Pixel 8 Pro
भारत मे सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन कौन सा है ?
एडिटर के अनुसार सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन Oneplus के है।
एक स्मार्टफोन कितने साल तक चल सकता है ?
यह चलाने वाले पर निर्भर करता है लेकिन अगर सही से फोन को चलाया जाए तो एक स्मार्टफोन 3 साल से 6 साल के बीच आसानी से चल सकता है।