Apple Future Planning Leak हो गई है। एप्पल के भविष्य मे होने वाले फोन लॉन्च के बारे मे अभी ताज़ा खबर लीक हुई है की Apple आने वाले 2 से 3 साल के अंदर मे कुछ नए मॉडल मार्केट मे ले कर आ रही है। ये मॉडल अपने पहले के मॉडल की तरह ही मार्केट मे धुआ उड़ाने को तैयार है बस बाकी है तो एप्पल की तरफ से लॉन्च करने की। Apple की आने वाले समय मे बहुत ही बड़ी प्लैनिंग है। Apple Foldable फोन बनाने से ले कर Affordable Vision Pro बाजार मे लॉन्च करने जा रहा है।
Apple Future Planning Leak मे यह बात निकल कर सामने आई है की एप्पल अपने iPad के भी कुछ नए वर्ज़न लॉन्च करने जा रहा है। iPad के इन नए वर्ज़न मे कुछ बदलाव किए गए है जिसके बाद इनको बाजार मे उतारा जाएगा। इन सब के अतिरिक्त एप्पल iPhone SE 4 को भी 2024 मे लॉन्च करने की प्लैनिंग कर रहा है। काफी समय से Foldable iPhone का इंतज़ार कर रहे लोगों का भी इंतज़ार आने वाले समय मे पूरा होने की इस खबर भी इस Apple Future Planning Leak में हुई है।
Apple Future Planning Leak Devices
Apple Future Planning Leak मे कुछ डिवाइस के नाम निकल कर सामने आए है जिनका आने वाले 2-3 साल मे लॉन्च होने वाला है। इन सब डिवाइस मे सबसे महत्वपूर्ण डिवाइस जिस पर सभी की नजर टिकी हुई है वो है Foldable iPhone। जी हाँ, एंड्रॉयड मे Foldable फोन के लॉन्च होने के बाद से काफी समय से आईफोन के ग्राहकों की मांग थी की एप्पल भी foldable फोन लॉन्च करे जिसको की अब एप्पल ने पूरा करने का मन बना लिया है और बहुत जल्द ही आपको यह फोन बाजार मे शानदार फीचर्स के साथ मिलने वाला है।
Foldable आईफोन के अलावा iPhone SE 4, OLED डिस्प्ले वाला iPad, Foldable iPad, OLED पैनल वाला MacBook समेत Vision Pro VR हेड्सेट लॉन्च कर सकता है। यह सब जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक टेक यूजर ने साझा की है। एक बड़ी हिन्दी न्यूज साइट ने इस जानकारी को अपनी वेबसाईट पर साझा किया है।
Apple Future Planning Leak Foldable iPhone
Apple Future Planning Leak मे जो सबसे बड़ा खुलासा हुआ है वो है Foldable आईफोन का। इस लीक से यह तो सफफ हो गया है की एप्पल काफी समय से foldable फोन पर काम कर रही थी और अब जा कर उसको बेस्ट फीचर्स और टेस्टिंग के बाद मार्केट मे लॉन्च करने का समय आ गया है। आप सभी जानते ही है की एप्पल कभी भी अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ नहीं करती। इसलिए इस प्रोडक्ट को भी जबरदस्त टेस्टिंग के बाद मार्केट मे लॉन्च करने का फैसला किया गया है।
जैसा की लीक से पता लगा है की इस फोन को 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन मे मेन Foldable Screen 8 इंच की दी गई है और 6 इंच की कवर स्क्रीन दी गई है। इस फोन मे आपको 72 Mp का कैमरा भी दिया जा सकता है जो की इस फोन की पिक्चर क्वालिटी को और भी अच्छा बना देता है।
Apple Future Planning Leak iPad Air
इस लीक मे ये भी खुलासा हुआ है की एप्पल 11 इंच का OLED डिस्प्ले वाला iPad Air भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस iPad मे आपको बहुत सारे ने फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की इस फोन को और भी शानदार और अच्छा बना देंगे। वैसे भी एप्पल से लोगों की उम्मीद काफी ज्यादा ही रहती है जिस से की लोग इस फोन को इतनी कीमत दे कर भी खरीदते है। और एप्पल भी कभी भी नहीं चाहता की उसकी इस प्रीमियम क्वालिटी पर किसी भी प्रकार का प्रश्न चिन्न लगे इस लिए एप्पल की लगातार कोशिश रहती है अपने प्रोडक्ट को अच्छा करने की।
इसी कोशिश मे एप्पल अपने सभी प्रोडक्टस की समय समय पर गुणवत्ता को बढ़ाता रहता है जिस से की यूजर को अच्छा मज़ा मिले और वो किसी और ब्रांड के बारे मे सोच भी न सके। एप्पल की इसी क्वालिटी के कारण एप्पल का यूजर बेस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी कोशिश मे एप्पल ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस नए iPad की स्क्रीन को 11 इंच के आसपास रखने का फैसला किया है।
Apple Future Planning Leak Foldable iPad
iPad की कड़ी मे एक कदम आगे बढ़ते हुए अबकी बार एप्पल ने foldable iPad भी लॉन्च करने का फैसला किया है अब देखना यह है की एप्पलका यह प्रयोग कितना सफल रहता है। वैसे भी एप्पल के अभी तक जीतने भी प्रोडक्टस आए है कोई भी फैल नहीं हुआ है और अपनी इसी legacy को आगे बनाए रखने के लिए एप्पल ने इस बार Foldable iPad लॉन्च करने का निर्णय लिया है। अभी इस ipad के बारे मे ज्यादा जानकारी लीक नहीं हो पाई है। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
Apple Future Planning Leak iPhone SE 4
Apple Future Planning Leak मे एप्पल के नए आईफोन का नाम निकल कर आया है आईफोन SE 4। एप्पल काफी समय से कोई भी affordable फोन लॉन्च नहीं कर रहा था। लेकिन इस बार एप्पल ने अपनी इस कमी को पूरा करने की कोशिश की है और इस बार आईफोन SE 4 लॉन्च करने का निर्णय लिया है। आईफोन ने SE सीरीज के SE 3 फोन को काफी समय पहले लॉन्च किया था। उसके बाद से इस सीरीज के कोई भी फोन मार्केट मे नहीं आए।
इस बार आईफोन ने लोगों की इस मांग को भी देखते हुए इस सीरीज का यह फोन लॉन्च करने का निर्णय किया है। एप्पल काफी समय से अपने प्रीमियम फोन ही लॉन्च कर रही थी इस बार उसने एक affordable फोन लॉन्च करने का फैसला किया है। इस फोन की 2025 मे आने की उम्मीद लगाई जा रही है।
Apple Future Planning Leak MacBook
Apple Future Planning Leak मे जो अगले डिवाइस का नाम आया है वो है MacBook। OLED स्क्रीन वाले इस MacBook को भी 2026 मे लॉन्च किया जा सकता है। जैसा की Apple Future Planning Leak से पता लगा है यह MacBook 16 इंच और 14 इंच के 2 वेरीअन्ट के साथ लॉन्च किए जा सकते है। जैसा की बताया गया है इन नए MacBooks मे भी आपको बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे।
Apple Future Planning Leak Vision Pro VR Headset
इस लीक इस नए डिवाइस का भी नाम निकल कर सामने आया है। यह बताया जा रहा है की एप्पल affordable कीमत मे Vision Pro VR Headset लॉन्च करने जा रही है इस से उन लोगों को बहुत ही खुशी मिलेंगी जो की ज्यादा कीमत होने के कारण इस को खरीद पाने मे असमर्थ थे।
यह भी देखे :- 2024 में सबसे अच्छा कैमरा वाला फोन कौन सा है
निष्कर्ष
ऊपर दी गई जानकारी से यह तो साफ हो गया है की एप्पल आने वाले समय मे अपने नए नए प्रोडक्टस से अपने कम्पेटिटर को परेशान करने के साथ अपने यूजर को अच्छा अनुभव देने की योजना बना रहा है। Apple Future Planning Leak मे जिन जिन डिवाइस का नाम निकल कर सामने आया है सभी यूजर उन डिवाइस का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। अब देखते है उनका यह इंतज़ार कब खत्म होता है। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
FAQ
एप्पल के कौन से उत्पाद मार्केट मे आने वाले है ?
जैसा की लीक से पता लगा है एप्पल foldable आईफोन, SE4, iPad और MacBook को लॉन्च करने जा रहा है।
Foldable फोन कब तक मार्केट मे लॉन्च किया जाएगा ?
जैसा की लीक से पता लगा है यह फोन 2026 तक मार्केट मे लॉन्च कर दिया जाएगा।
एप्पल MacBook को किस साइज़ मे लॉन्च कर रहा है ?
14 इंच और 16 इंच