2024 Maruti Suzuki Celerio VXI CNG का On Road Price मारुति ने इतना कर दिया है की सभी लोग अब इस गाड़ी को खरीदने का मन बना रहे है और बनाए भी क्यों न यह गाड़ी माइलिज के मामले मे इतनी दमदार है की अच्छी अच्छी गाड़ियों को पटखनी दे देती है जिस से की कोई भी इस affordable Car को लेने का मन बना लेता है। कीमत और माइलिज के साथ साथ इस गाड़ी मे और भी बहुत सारे फीचर कमाल के है।
2024 Maruti Suzuki Celerio VXI CNG का On Road Price है 7 लाख 49 हजार 977 रुपये (₹ 7,49,977/-)। यह कीमत दिल्ली की है। जगह के अनुसार कीमत मे बदलाव आ सकता है। इसलिए गाड़ी लेने के पहले अपने एरिया की कीमत का अच्छी प्रकार से विश्लेषण कर ले। इस कीमत मे आपको इस गाड़ी मे बहुत सारे काम के फीचर्स देखने को मिलेंगे जो की इस गाड़ी और भी शानदार और मजेदार बना देते है। यह भारतीय माध्यम परिवार की सबसे पसंद की जाने वाली गाड़ियों मे से एक है। आइए जानते है इस गाड़ी और भी शानदार फीचर के बारे मे जो इसको और भी अच्छा बना देते है।
2024 Maruti Suzuki Celerio VXI CNG On Road Price
इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत 7 लाख 48 हजार रुपये है। आइए देखते है इस गाड़ी की ऑन रोड कीमत मे क्या क्या कीमत जोड़ी गई है जो की एक ग्राहक को यह गाड़ी लेने से पहले देनी पड़ती है।
Variant | Price |
---|---|
2024 Maruti Suzuki Celerio VXI CNG | ₹ 6,73,500/- |
RTO | ₹ 58,800/- |
Insurance | ₹ 17,177/- |
FasTag | ₹ 500/- |
On Road Price in New Delhi | ₹ 7,49,977/- |
2024 Maruti Suzuki Celerio VXI CNG Specification
2024 Maruti Suzuki Celerio VXI CNG के स्पेसिफिकैशन की बात करे तो इस गाड़ी मे आपको 3 सिलिन्डर 998 सीसी 1.0 लीटर K10C पेट्रोल + सीएनजी इंजन मिल जाता है। यह इंजन 5300 rpm पर 56 bhp की पावर और 3400 rpm पर 82 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस गाड़ी मे आपको FWD ड्राइव ट्रेन मिलता है। इसका मतलब है इस गाड़ी का इंजन गाड़ी को चलाने के लिए आगे वाले टायर को पावर देता है।
बात करे इस गाड़ी की dimension की तो kerb weight 813 kg है वही इस गाड़ी का gross weight 1260 kg है। इस गाड़ी मे आपको 165 mm का ground clearance मिल जाता है। जो की इस साइज़ की गाड़ी के लिए बहुत ही अच्छा है। 5 लोगों की सीटिंग कपैसिटी वाली इस गाड़ी मे आपको 313 लीटर का बूट स्पेस भी मिल जाता है। इस गाड़ी की लंबाई 12 फुट से थोड़ी अधिक है, वही इस गाड़ी की चौड़ाई 5.5 फुट के आस पास है और ऊंचाई 5 फुट से थोड़ा अधिक है।
2024 Maruti Suzuki Celerio VXI CNG Mileage
आज के समय बढ़ते हुए ईंधन के दामों को देखते हुए सभी का पहला सवाल होता है की गाड़ी की माइलिज क्या है ? और हो भी क्यों न ईंधन के दामों ने लोगों की जेब पर बहुत ज्यादा प्रभाव डाला है। इसलिए इस गाड़ी का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने का मुख्य कारण है इस गाड़ी की माइलिज।
ARAI के निर्धारित मनको के अनुसार यह गाड़ी पेट्रोल मे 25.24 kmpl की जबरदस्त माइलिज देती है और वही अगर इस गाड़ी की CNG की माइलिज की बात करे तो यह CNG मे 34.43 kmpl की धासु माइलिज देती है। इस गाड़ी की माइलिज के आसपास अभी कोई भी गाड़ी माइलिज नहीं दे रही है इसलिए यह गाड़ी माइलिज के मामले मे लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
2024 Maruti Suzuki Celerio VXI CNG Safety Features
इस गाड़ी मे सैफ्टी का भी ध्यान रखा गया है। सैफ्टी के लिए इस गाड़ी मे आपको 2 एयर बैग्स मिल जाएंगे जो की आगे वाली सीट पर बैठे ड्राइवर और पैसेंजर के लिए दिए गए है। पीछे की लाइन के लिए इस गाड़ी मे आपको कोई भी एयर बैग्स नहीं मिलेंगे जो की सैफ्टी को ले कर एक कमी है। पूरी दुनिया मे सभी गाड़ियों की सैफ्टी की टेस्टिंग करने वाली NCAP से इसकी टेस्टिंग नहीं कराई गई है।
ओवर स्पीडिंग के लिए भी इस गाड़ी मे बीप दिया गया है जो की 80 kmph की स्पीड से ऊपर जाते ही एक बार बीप की आवाज करती है और 120 kmph की स्पीड से ऊपर जाते ही लगातार आवाज करती है। साथ मे इस गाड़ी मे सीट बेल्ट वार्निंग का भी प्रावधान दिया गया है। इन सब के अतिरिक्त इस मे abs, ebd और esp जैसे फीचर्स भी दिए गए है जो की सुरक्षा के नजरिए से काफी जरूरी फीचर्स है।
स्पीड सेन्सिंग डोर लॉक, सेंटर लॉकिंग और चाइल्ड सैफ्टी लोक जैसे फीचर्स भी दिए गए है। ये सभी फीचर्स आज कल किसी भी कर के लिए जरूरी फीचर्स है जो की एक कार को ड्राइविंग के लिए सैफ कार बनाते है।
अधिक जानकारी के लिए मारुति की आधिकारिक साइट देखे :- मारुति सुजुकी
2024 Maruti Suzuki Celerio VXI CNG Features
यह गाड़ी फीचर से भी परिपूर्ण गाड़ी है। इस गाड़ी मे आपको ऐसी, हीटर जैसे जरूरी फीचर्स तो मिलेंगे ही जो की आज की सबसे पहले जरूरत बन चुके है इन सब के साथ मे इस गाड़ी मे आपको फ्रन्ट और रियर मे पावर विंडो भी देखने को मिलेगी। साथ मे रियर पार्किंग सेन्सर भी दिए गए है जो की गाड़ी को पार्क करते समय एक जरूरी काम मे आने वाला फीचर है।
फ्रन्ट मे कप होल्डर का भी ऑप्शन दिया गया है। और साथ मे पोलन फ़िल्टर का भी ऑप्शन दिया गया है। इस गाड़ी मे हलोजेन फ्रन्ट लाइट दी गई है जो की रात मे बहुत ही कारगर साबित होती है।
यह भी देखे :- 2024 मे टाटा की गाड़ियों की धूम, जानिए (Tata Nexon) टाटा नेक्सन कार की कीमत और शानदार फीचर्स के बारे मे
2024 Maruti Suzuki Celerio VXI CNG Infotainment
इस गाड़ी मे आपको दोनों प्रकार के ऑप्शन मिलेंगे। आप गाड़ी को इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम के साथ और इसके बिना भी ले सकते है। अगर आप कंपनी फिटिड इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम लेते है तो आपको टच स्क्रीन 6 इंच साइज़ मे इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम मिल जाता है जो की एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कर प्ले जैसे फीचर को सपोर्ट करता है। इसमे आप यूएसबी भी कनेक्ट कर सकते है।
2024 Maruti Suzuki Celerio VXI CNG Color Option
यह गाड़ी आपको 6 रंगों के ऑप्शन मे मिल जाती है जो की है Speedy Blue, Fire Red, Caffeine Brown, White, Glistening Grey और Silky Silver रंगों मे उपलब्ध है। रंगों की उपलब्धता स्टॉक पर निर्भर करती है। किसी रंग के लिए आपको 2 महीने का भी इंतज़ार करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष
ऊपर दी गई जानकारी से आपको यह पता चल ही गया की 2024 Maruti Suzuki Celerio VXI CNG की ऑन रोड कीमत क्या है? यह गाड़ी एक मध्यम वर्गीय परिवार की पहली पसंद बनी हुई है। इसके पीछे मुख्य वजह है इसकी माइलिज। यह गाड़ी माइलिज के मामले अच्छी अच्छी गाड़ियों को टक्कर देने के बाद पहले नंबर पर आती है। अगर आप भी affordable car लेने की सोच रहे है तो यह गाड़ी आपकी खोज को पूरा कर देती है। इस गाड़ी के बारे मे एक बार जरूर सोचे।
FAQ
मारुति सुजुकी सिलेरिओ की माइलिज क्या है ?
पेट्रोल मे 25.24 kmpl और cng मे 34.43 kmpl
मारुति सुजुकी सिलेरिओ की ऑन रोड कीमत क्या है ?
7,49,977/- रुपये
सिलेरिओ को चलाने का प्रति किलोमीटर क्या खर्च आता है ?
सिलेरिओ को प्रति किलोमीटर चलाने का खर्च 2 रुपये 40 पैसे आता है।