Tata Nexon ev Dark Edition 2024 Price की बात करे तो टाटा ने अपनी इस शानदार ev गाड़ी की कीमत को 19 लाख 49 हजार रुपये रखा है। यह कीमत एक्स शोरूम कीमत है। इस ev गाड़ी ने लॉन्च होने से पहले ही धमाका मचा दिया है। इस गाड़ी ने बहुत सारे लोगों के ev suv लेने के सपने को सच करने जैसा काम किया है। इस गाड़ी मे ऐसे बहुत सारे शानदार फीचर्स दिए गए है जो की इसको लोगों के बीच मे लोकप्रिय करने के लिए काफी है।
सुरक्षा से ले कर कम्फर्ट तक इस गाड़ी मे आपको कही पर भी निराशा हाथ नहीं लगेगी। उलट एक बार इस गाड़ी को देखने के बाद आपका मन ऐसा करेगा की इस गाड़ी को अभी खरीद लिया जाए। यह गाड़ी अपने शानदार फीचर्स के साथ साथ अपनी शानदार लुक के लिए लोगों के बीच मे चर्चा का विषय बनी हुई है। Tata Nexon ev Dark Edition 2024 Price जानने के चक्कर मे बहुत सारे लोगों को यह गाड़ी इतनी पसंद आ रही है की लोग गाड़ी बुक कराए बिना रह नहीं पा रहे है।
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 Price
बात करे इस गाड़ी की कीमत की जैसा की कंपनी ने आधिकारिक बयान दिया है और अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर बताया है इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 19 लाख 49 हजार रुपये से आरंभ होगी। यह कीमत स्थान और उस जगह के ऑफर कर अनुसार बदल सकती है।
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 Design
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 का लोगों के द्वारा पसंद किया जाने का मुख्य कारण ही इस गाड़ी का डिजाइन है। इस गाड़ी की ऑल ब्लैक थीम ने लोगों के दिलों को जीत लिया है। यह गाड़ी पूरी तरह से अंदर और बाहर से डार्क थीम पर डिजाइन की गई है। इसके लुक ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इस गाड़ी के बॉडी के रंग को मैच करने के लिए इस गाड़ी मे 16 इंच के डार्क अलॉइ व्हील्स भी दिए गए है।
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 को और भी आकर्षक बनाने के लिए इस गाड़ी मे Dark Mascot भी दिया गया है। यह Dark Mascot इस गाड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा दे रहा है। Exterior के साथ मे इस गाड़ी का इन्टीरीअर भी डार्क थीम के अनुसार डिजाइन किया गया है। साथ मे गाड़ी की सीट पर Dark Mascot भी embed किया गया है जो इसको और भी सुंदर बना देता है।
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 Innovation
इस गाड़ी को फ्यूचर को ध्यान मे रख कर बनाया गया है यह बोलना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। इस गाड़ी के अंदर v2v चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है। इस गाड़ी को आप दूसरी गाड़ी से चार्ज कर सकते है। यह एक बहुत आगे की सोच को रख कर डिजाइन की गई तकनीक है। इस तकनीक से आप आसानी से दूसरी ev गाड़ी से चार्ज कर के अपने गंतव्य स्थान पर पहुच सकते है। साथ मे इस शानदार ev suv मे v2l तकनीक भी दी गई है जिस से आप इस गाड़ी से अपने कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी चार्ज कर सकते है।
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 Infotainment
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 मे आपको 12.30 इंच का फुली टच स्क्रीन इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम दिया गया है। इस सिस्टम के साथ मे इनबिलट अलेक्सा वॉयस असिस्ट भी दिया गया है। इस आधुनिक फीचर से आप शानदार आनंद उठा सकते है। यह इस शानदार इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम के लिए jbl के साउन्ड बॉक्स भी दिए गए है जिसकी आवाज बहुत ही दमदार है और सुनने मे भी बहुत ही आनंद देती है।
यह भी देखे :- 2024 मे टाटा की गाड़ियों की धूम, जानिए (Tata Nexon) टाटा नेक्सन कार की कीमत और शानदार फीचर्स के बारे मे
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 Safety
टाटा हमेशा से अपनी गाड़ियों मे सैफ्टी को ले कर जागरूक रहा है और यह टाटा की गाड़ियों की सबसे बड़ी usp भी रही है। टाटा ने कभी भी लोगों की सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता नहीं किया है। टाटा की गड़िया सैफ्टी के कारण ही सबसे ज्यादा बाजार मे बिकती है। Tata Nexon ev Dark Edition 2024 मे एक कदम आगे बढ़ते हुए टाटा ने इस गाड़ी मे 360 डिग्री कैमरा दिया है।
सबसे ज्यादा एक्सीडेंट के कारण होते है ब्लाइन्ड स्पॉट पर दिखाई न देना। टाटा ने इस चीज का भी खास ख्याल रखते हुए ब्लाइन्ड स्पॉट मिरर दिया है जिस से की मोड पर गाड़ी को मुड़ते समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाया जा सके।
इन सब के अतिरिक्त 6 एयर बैग्स इस गाड़ी को और भी शानदार बना देते है। 6 एयर बैग्स इस गाड़ी को चारों तरफ से सुरक्षा प्रदान करते है। साथ मे आपको फ्रन्ट पार्किंग सेन्सर भी मिलता है जो की गाड़ी को पार्किंग करते समय सहायक होता है। इन सब के अतिरिक्त abs, हिल असिस्ट, हाई स्पीड अलर्ट, टायर प्रेशर मोनिट्रिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए है।
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 Comfort
इस गाड़ी मे आपको कम्फर्ट के लिए Ventilated सीट मिलेंगी जिस से की आपको गाड़ी चलाते समय गर्मी लगने या पसीने की समस्या का सामना नहीं करण पड़ेगा। यह एक बहुत ही शानदार फीचर जो आज गाड़ियों मे आने लगा है इस फीचर की मदद से ड्राइवर को लंबी दूरी पर गाड़ी चलाने मे समस्या का सामना नहीं करना पड़ता और वो आसानी से लंबी दूरी को बिना थके तय कर सकता है।
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 Battery & Performance
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 को specially परफॉरमेंस को ध्यान मे रख कर बनाया गया है। इस गाड़ी मे 40.5 kWh की बैटरी दी गई है जो किसी भी कन्डिशन मे अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए शानदार होती है। यह गाड़ी को पावर देती है जिस से की गाड़ी आसानी से अच्छी परफॉरमेंस दे सके और आपको अच्छी माइलिज।
बात करे इस गाड़ी की रेंज की तो इतने बड़े बैटरी पैक के साथ मे आपको 465 km की रेंज मिल जाती है जो की एक ev के लिए बहुत ही शानदार रेंज मानी जाती है और ऐसा नहीं है की यह रेंज दे कर कंपनी ने इसके बाद कुछ ध्यान नहीं दिया। इस रेंज के अतिरिक्त कंपनी ने दिया है इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए DC Fast Charging Option। इस से आप गाड़ी को 10% से 80% तक मात्र 56 मिनट मे। है न एक बहुत ही शानदार फीचर जिसका की सभी लाब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
यह गाड़ी 0 से 100 कम की स्पीड को मात्र 8.9 सेकंड मे ही टच कर देती है इसलिए बहुत सारे लोगों को मन मे यह भी शंका नहीं रखनी चाहिए की यह गाड़ी सुपर फास्ट नहीं होगी। Tata Nexon ev Dark Edition 2024 की मोटर 106.4 kw की पावर और 215 Nm का टॉर्क पैदा करती है।
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 Charging
अगर बात करे इस गाड़ी की चार्जिंग कपैसिटी की तो कंपनी ने इस बात का भी विशेष ध्यान रखा है। आइए जानते इस गाड़ी की चार्जिंग कपैसिटी के बारे मे
- 7.2 kW AC Home wallbox Charger:- इस AC फास्ट चार्जर से आप गाड़ी को घर मे 10% से 100% 6 घंटे चार्ज मे कर सकते है।
- AC Home Wallbox Charger:- इस चार्जर से आप गाड़ी को 10% से 100% चार्ज 15 घंटों मे कर सकते है।
- DC Fast Charger:- यह एक सुपर फास्ट चार्जर है। यह चार्जर गाड़ी को 10% से 80% चार्ज करने मे मात्र 56 मिनट का समय लेता है। यह ev की दुनिया मे एक बहुत बड़ा revolution है।
- 15 A Portable Charger:- इस चार्जर से आप गाड़ी को किसी भी नॉर्मल प्लग से चार्ज कर सकते है। इस चार्जर से गाड़ी को 10% से 100% चार्ज होने मे 15 घंटों का समय लगेगा।
Tata Nexon ev Dark Edition 2024 Warranty
Ev लेते समय सबके मन मे एक सवाल होता है वॉरन्टी का। टाटा ने इस बात का भी विशेष ध्यान रखा है। अगर बात करे वीइकल की वॉरन्टी की तो टाटा इस गाड़ी पर 3 साल या 1,25,000 km (जो भी पहले हो) की वॉरन्टी दे रही है। बैटरी पैक और मोटर के लिए टाटा 8 साल या 1,60,000 km (जो भी पहले हो) की वॉरन्टी दे कर अपने ग्राहक को पूरी तरह से संतुष्टि प्रदान कर रही है।
अब आप समझ ही चुके है की टाटा ने क्या सोच कर और किस प्रकार की टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर के बनाया है।
गाड़ी की अधिक जानकारी के लिए आप टाटा की आधिकारिक वेबसाईट पर भी जा सकते है:- टाटा मोटर्स
निष्कर्ष
ऊपर बताई गई जानकारी से आप यह तो समझ ही चुके है की इस बार टाटा ev की दुनिया मे बहुत बड़ा बदलाव लाने जा रही है। इसी के मद्देनजर टाटा ने Tata Nexon ev Dark Edition 2024 को Bharat Mobility Expo 2024 मे लोगों के बीच पेश किया है। अगर आप भी इस गाड़ी के दीवाने है तो एक बार इस गाड़ी को जरूर देखे। हमे उम्मीद है इस गाड़ी को देखने के बाद आपको निराशा नहीं होगी।
FAQ
टाटा नक्सोन ईवी डार्क इडिशन 2024 की कीमत कितनी है ?
19 लाख 49 हजार रुपये
टाटा नक्सोन ईवी डार्क इडिशन 2024 की रेंज कितनी है ?
465 km
टाटा नक्सोन ईवी डार्क इडिशन 2024 का डीसी फास्ट चार्जर गाड़ी को कितने समय मे चार्ज करता है ?
10% से 80% चार्ज करने मे मात्र 56 मिनट का समय लेता है।