Bajaj Pulsar NS400: आज कल के युवाओ के बीच मे स्पोर्ट्स बाइक और रैसिंग बाइक को ले कर बहुत ही ज्यादा क्रैज़ बढ़ गया है। आज कल सभी लोग चाहे फिर वो बच्चे हो या फिर जवान सभी के मन मे रहता है की हमारे पास भी अपनी एक स्पोर्ट्स बाइक हो जिसको चला कर वो लोगों के बीच अपना भौकाल बना सके। लेकिन विदेशी बाइक Harley Davidson, Ducati, BMW, Honda, Kawasaki, Suzuki, KTM जैसी बाइक बहुत ही ज्यादा महंगी होती है।
इन्ही सभी बाइक को टक्कर देने के लिए हमारे देश के बाइक निर्माता भी समय समय पर अपनी नई नई बाइक कम दामों मे लॉन्च कर के हमे निराश होने से बचा लेते है। इसी कड़ी मे भारतीय बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Bajaj Pulsar NS400 को बाजार मे उतारने का निर्णय किया है। यह बाइक किसी भी मायनों मे विदेशी बाइक से कम नहीं है। आइए जानते है इस शानदार बाइक के बारे मे।
Bajaj Pulsar NS400 Technical Specifications
यह बाइक देखने मे जितनी शानदार है फीचर्स के मामले मे यह उस से भी ज्यादा शानदार है। इस बाइक के फीचर्स ऐसे है की यह बाइक अच्छी अच्छी बाइक को शर्माने पर मजबूर कर देगी। आइए जानते है इस बाइक के शानदार टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स के बारे मे।
Features | Description |
---|---|
Engine | 400 CC |
Power | 40 Bhp |
Torque | 35.8 Nm |
Gear Box | 6 Speed Manual |
Mileage | 49 Kmpl |
Emission Standard | BSVI 2.0 |
Fuel Type | Petrol |
Clutch | Assist & Slipper Clutch |
Ignition | CDI |
Cooling System | Liquid Cooled |
अभी इस बाइक के बारे मे ज्यादा जानकारी कंपनी के द्वारा जारी नहीं की गई है इसलिए इस बाइक के बारे मे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाएगी। अधिक जानकारी के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा। वैसे जैसी जानकारी अभी तक मिली है उसके अनुसार यह बाइक बहुत ही जबरदस्त होने वाली है इस बाइक के फीचर्स को देख कर आपका दिल खुश हो जाएगा।
इस बाइक मे आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स भी मिलेंगे जिसके बारे आपने सोचा भी नहीं होगा। ये फीचर्स सुरक्षा और जरूरत के अनुसार आपके लिए डिजाइन किए गए है। Bajaj Pulsar NS400 मे कंपनी ने बहुत सारे ऐसे टेक्निकल फीचर्स दिए है जो की आपकी सुरक्षा को पूरा ध्यान मे रख कर बनाए गए है।
Bajaj Pulsar NS400 Engine
बात करे इस शानदार बाइक के इंजन के बारे मे तो आपको इस बाइक मे 1 सिलिन्डर लिक्विड कूलेड 400 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 40 bhp की पावर और 35.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
Bajaj Pulsar NS400 Top Speed
यह बाइक स्पीड के दीवानों को ध्यान मे रख कर डिजाइन की गई है। इस बाइक की Top Speed 190 Kmph है। यह बाइक स्पीड के मामले मे किसी भी विदेशी बाइक से कम नहीं है। अगर आप स्पीड की दीवाने है तब आपको जरूर एक बार इस बाइक के बारे मे देखना चाहिए। (बाइक या गाड़ी को हमेशा बताई गई स्पीड मे चलाना चाहिए। बाइक या गाड़ी को चलाते समय अपनी और दूसरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख कर ही चलाए।)
Bajaj Pulsar NS400 Mileage
Pulsar NS 400 अपनी स्पोर्टी लुक के कारण ही नहीं अपितु अपनी mileage के कारण भी लोगों के बीच मे चर्चा का विषय बनी हुई है। 400 सीसी का भारी भरकरम इंजन होते हुए भी Ns 400 bajaj 49 kmpl की माइलिज देती है।
अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है तो यह विकल्प आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है, नई ebike लेने से पहले एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढे:– 1 महिना चलाने का खर्च मात्र 357 रुपये, Ather Rizta Price & Launch Date in India
Bajaj Pulsar NS400 Features
वैसे तो यह बाइक हमेशा से ही बजाज कंपनी की जान रही है और लोगों के बीच मे इस बाइक ने बहुत ही शानदार फीचर्स से लोगों के बीच मे अपनी अलग पहचान बनाई है। इसी वजह से यह बजाज कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक है। अब जब नई Pulsar Ns400 लॉन्च की जा रही है तो ऐसा कैसे हो सकता है की फीचर्स भी नए न हो। इस बाइक मे आपको LED light, USB Charging Point, Bluetooth Connectivity, GPS with Turn by Turn Navigation, Full digital Meter Console देखने को मिलेगा।
Bajaj Pulsar NS400 Price
यह बाइक अपनी स्पोर्टी लुक और अपने फीचर्स के कारण बहुत सारे लोगों की पसंद बनी हुई है। अगर आप ऐसे फीचर्स की किसी विदेशी बाइक को लेंगे तब वह आपको बहुत महंगी कीमतों मे मिलेगी। लेकिन बात करे Bajaj Pulsar NS400 Price के बारे मे, यह बाइक आपको 2,00,000/- रुपये से आरंभ हो कर 2,50,000/- रुपये के बीच मिलने की संभावना है।
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date
जैसा की मार्केट मे सुनने मे आ रहा है यह बाइक मई 2024 के मध्य तक भारत मे लॉन्च की जाएगी। हालाकी कंपनी की तरफ से इसकी कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन जैसे कयास लगाए जा रहे है उसके अनुसार इस महीने के मध्य तक हमे हमारी यह पसंदीदा बाइक मार्केट मे देखने को मिल जाएगी।
Bajaj Pulsar NS400 Design
डिजाइन की बात करे तो इस बाइक का डिजाइन बहुत ही शानदार बनाया गया है। देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा की यह bajaj pulsar ns200 का upgraded वर्ज़न है। इस बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है। सामने की तरफ इस बाइक मे आपको led headlamps देखने को मिलेंगे जो की इसको और भी गजब का लुक देते है। इस बाइक मे स्प्लीट सीट डिजाइन दिया गया है जो की इस बाइक को और भी आकर्षक लुक देता है।
Bajaj Pulsar NS400 Competitor
NS 400 bajaj ने मार्केट मे आने से पहले ही अपने नाम की धूम मचा दी है। इस बाइक की प्रतिद्वंदी बाइक निर्माता कंपनी अभी से इस बाइक से टक्कर लेने की किसी और विकल्प के बारे मे सोच रही है क्योंकि यह बाइक जब लॉन्च होगी तब यह 400 सीसी के सेगमेंट मे आने वाली अच्छी अच्छी बाइक को कड़ी टक्कर देने वाली है।
इस बाइक की जो मुख्य प्रतिद्वंदी बाइक है वो है KTM 390 Duke, BMW G310 R, TVS Apache RTR 310, KTM RC 390, KTM 390 Adventure, Kawasaki Ninja 400, Royal Enfield Himalayan और Benelli Imperial 400 है। इन सभी बाइक ने अभी तक अपने नाम का लोहा मनवाया हुआ है, अब देखना यह है की बजाज की यह New Pulsar NS 400 कैसे इस प्रतिस्पर्धा मे अपने पहले मोजूद इन बाइक से कैसे टक्कर लेती है।
दोस्तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और आप भविष्य मे भी ऐसे ही शानदार आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो हमारे होम पेज को भी जरूर देखे और साथ मे हमे सबस्क्राइब करे हम रोजाना आपको तकनीक और औटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी ऐसे ही देते रहेंगे। अगर आपका कोई दोस्त इस बाइक के बारे मे जानना चाहता है तो उसको यह जरूर शेयर करे और हमारे सोशल मीडिया हैन्डल को भी सबस्क्राइब करे जिस से आपको नई नई जानकारी मिलती रहे।