ऐसा पहली बार हो रहा है की Apple Android Supported Beats Solo Buds & Beats Solo 4 Wireless Headphone को मार्केट मे ला रहा है। इन दोनों ही उत्पादों को एप्पल ने US मे लॉन्च कर दिया है। इन दोनों प्रोडक्टस की कीमत भी एप्पल की तरफ से ऐसी रखी गई है की कोई नया चाहते हुए भी इनको आसानी से खरीद सके। अब एप्पल ने पूरी तरह से इस सेगमेंट को भी कैप्चर करने का मन बना लिया है।
ये दोनों ही उत्पाद बाजार मे Apple के द्वारा उतार दिए गए है। 18 घंटे और 50 घंटे का बैटरी बैकउप देने वाले ये दोनों ही उत्पाद लोगों के बीच काफी पसंद किये जाने की उम्मीद है। US मे लॉन्च होने के बाद अब भारतीय भी इनका भारत मे लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे है। चलिए जानते है Apple Beats Solo Buds और Apple Beats Solo 4 Wireless Headphone के बारे मे विस्तार से।
Apple Beats Solo Buds
एप्पल ने अपने इस शानदार प्रोडक्ट को बहुत ही सोच समझ कर मार्केट मे उतार है। उसकी अब इच्छा है वह इस सेगमेंट मे भी एंट्री कर के अपने सभी प्रतिद्वंदीयों को कड़ी चुनौती दे। आइए जानते है उसकी इस पहल मे उसके पहले प्रोडक्ट Apple Beats Solo Buds के बारे मे।
Technical Specification
यह Ear Buds देखने मे बहुत ही शानदार है साथ मे इनके फीचर्स भी बहुत ही अच्छे बनाए गए है। यह एक पॉकेट फ़्रेंडली बड्स है जिनको आप आसानी से अपनी पॉकेट मे केरी कर सकते है। इन बड्स के case की dimension 0.9 इंच height, 2.6 इंच length, 1.4 इंच width और 22 ग्राम वजनी है।
बड्स की height 0.75 इंच, length 0.81 इंच, width 0.73 इंच और इनका कुल वजन 33.4 ग्राम है। यह एयर बड्स ब्लूटूथ वायरलेस कनेक्शन के साथ आती है। इनमे आपको रिचार्जेबल लिथीअम आइआन बैटरी देखने को मिलेगी जो की इन बड्स को पावर बैकउप देती है। आपको दोनों बड्स पर multi function button देखने को मिल जाएगा जिस से की आप इसको आसानी से कंट्रोल कर सकते है।
Design
जैसा की एप्पल एप्पल ने हमेशा से ही यह कोशिश की है की उसके सभी प्रोडक्ट कस्टमर को एक अच्छी फ़ील दे वैसा ही कुछ इन बड्स मे देखने को मिल रहा है। लाइट वैट और easy to carry वाले concept पर इन बड्स को डिजाइन किया गया है। इन बड्स मे आपको मैट ब्लैक, स्टॉर्म ग्रे, अर्टिक पर्पल और transparent red के 4 ऑप्शन मिल जाते है।
Platform Support
Apple Beats Solo buds को specially एंड्रॉयड और ios दोनों के लिए डिजाइन किया गया है। यह आसानी से किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट हो कर आपको अच्छी साउन्ड क्वालिटी का आनंद देता है।
Beats Solo Buds Battery Backup
एप्पल के यह ear buds 18 घंटों का बैटरी बैकउप देते है और अगर आप 5 मिनट तक इनको एक बार और चार्ज कर लेते है तो यह आपको 1 घंटे का अतिरिक्त बैकउप दे सकते है।
Launch Date
Apple Beats Solo Buds को 1 मई 2024 को US मे लॉन्च कर दिया है लेकिन अभी इनकी डेलीवेरी आरंभ नहीं की गई है। जैसा की एप्पल की आधिकारिक साइट पर बताया गया है इनकी डेलीवेरी जून 2024 से आरंभ कर दी जाएगी। इनकी डेलीवेरी के लिए अभी आपको 1 महीने का इंतज़ार करना पड़ेगा।
Apple Beats Solo Buds Price
एप्पल द्वारा लॉन्च कीये जा रहे है एप्पल के ये बड्स एप्पल के अभी तक के सबसे सस्ते बड्स है। US मे इनकी कीमत $79.99 होती है। जिनको अगर हम भारतीय रुपये मे बदले तो यह कीमत लगभग 6670/- रुपये होती है।
Apple के Airpods को टक्कर देने के लिए Boat ने भी अपने Airdopes को बाजार मे उतार है। अधिक जानकारी के लिए यहा देखे :- BoAt Airdopes Better Than Apple Airpods, 1300 रुपये मे दे रहे है Apple को टक्कर
Apple Beats Solo 4 Wireless Headphone
एप्पल ने अपने बड्स के साथ मे Apple Beats Solo 4 wireless headphone को भी US मे लॉन्च कर दिया है। माना जा रहा है की या वायरलेस हेड्फोन सोलो 3 का ही upgraded वर्ज़न है। आइए जानते है शानदार वायरलेस हेड्फोन के बारे मे कुछ शानदार जानकारी।
Technical Specifications
एप्पल की कोशिश रहती है की उसके द्वारा बनाए गए सभी प्रोडक्टस ग्राहक को अपनी और आकर्षित करे। एप्पल ऐलीट क्लास के कस्टमर को टारगेट करता है इसलिए उसका मुख्य उद्देश्य रहता है की जो भी प्रोडक्ट एप्पल लॉन्च करे वो क्वालिटी के साथ साथ देखने मे भी शानदार हो और साथ मे उसके फीचर्स मार्केट मे मोजूद सभी से अच्छे हो। इसलिए इसी कोशिश मे वह सबसे अच्छे प्रोडक्टस को डिजाइन करता है।
इस वायरलेस हेड्फोन की dimension की बात करे तो इसकी हाइट 2.7 इंच है, लेंगथ 6.9 इंच, विड्थ 6.2 इंच है और इसका वजन 217 ग्राम है। अपनी इस डिमेसिऑन के कारण यह हेड्फोन easy to carry है। इस हेड्फोन को आप ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते है साथ मे 3.5 mm जैक के साथ मे भी इसको कनेक्ट किया जा सकता है। 5.3 की compatibility का ब्लूटूथ वर्ज़न दिया गया है।
क्लास 1 ब्लूटूथ के अतिरिक्त इस को आपको 3.5 mm औडियो जैक और usb c audio केबल से भी कनेक्ट कर सकते है। इस बार एप्पल ने कोशिश की है की वह मार्केट मे उपलब्ध सभी डिवाइस को कवर कर ले।
Design
इस वायरलेस हेड्फोन को बहुत ही शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है जिस से की यह आसानी लोगों के बीच मे पोपुलर हो सके। दोनों साइड बटन दिए गए है जिस से की आप इसको वन टच से ही आसानी से कंट्रोल कर सके। इन one touch की मदद से आप volume के साथ साथ call को भी आसानी से कंट्रोल कर सकते है।
दोनों तरफ शानदार Logo बनाया गया है जिस से की यह देखने मे और भी सुंदर लगे। साथ मे इसके दोनों सिरों पर एक अतिरिक्त पट्टी दी गई है जो की इसको और भी आकर्षक बना देती है। मैट ब्लैक, स्लैट ब्लू और क्लाउड पिंक जैसे 3 शानदार रंगों मे यह हेड्फोन मिल जाएगा।
Platform Support
एप्पल बड्स की तरह Apple Beats Solo 4 Wireless Headphone android और ios दोनों ही प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। आप इसको भी आसानी से किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है।
Apple Beats Solo 4 Wireless Headphone Battery Backup
इस फोन को पावर बैकउप देने के लिए रिचार्जेबल लिथीअम ion बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। एक बार फूल चार्ज होने पर यह आपको 50 घंटों तक का बैटरी बैकउप देता है। जिसको आप 10 मिनट के अतिरिक्त चार्ज करने से 5 घंटे तक और भी अधिक बढ़ा सकते है। अगर आप इसको रिचार्ज नहीं कर पा रहे है तब भी कोई दिक्कत नहीं है। आप इसको 3.5 mm औडियो जैक या usb c केबल से आसानी से कनेक्ट कर सकते है।
Launch Date
एप्पल ने अपने दोनों ही डिवाइस को 1 मई 2024 को US मे लॉन्च किया है। यह आप किसी भी स्टोर से या अनलाइन ऑर्डर से आसानी से मँगवा सकते है। यह अभी सभी जगह डेलीवेरी के लिए उपलब्ध है।
Apple Beats Solo 4 Wireless Headphone Price
इन हेड्फोन का भी एप्पल ने बजट मे लॉन्च किया है। US मे इनकी कीमत $199.99 रखी गई है जो की भारतीय रुपये मे लगभग 16,700/- रुपये बनते है।