फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है यह सवाल किसी भी बड़ी गाड़ी खरीदने वाले के मन मे आता होगा जब भी वह नई गाड़ी खरीदने का मन बनाता है। आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे की बड़ी family के कौन सी गाड़ी अच्छी रहेगी। इसके लिए हमने कुछ मापदंड निर्धारित किये है जिस से की आपको भी इन गाड़ी मे से चुनने मे आसानी रहे।
इस लेख मे हम इस बात पर भी चर्चा करेंगे की कौन सी गाड़ी मे क्या क्या फीचर्स मिलेंगे। ये फीचर्स आपके लिए कितना उपयोगी साबित होते है। हम इस बात की भी कोशिश करेंगे की इस लेख को पढ़ने के बाद आपके बहुत सारे संदेह समाप्त हो जाए और आप अपने परिवार के लिए एक अच्छी गाड़ी चुन सके। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है ?
फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है, क्या है मानदंड इन गाड़ियों के लिए ?
वैसे तो भारत में 7 सीटर बहुत सारी गाड़िया आती है लेकिन हमने अपनी लिस्ट को बनाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा है। इन मानदंडों के सहारे ही हम इन गाड़ियों को चुन सके है और आपकी थोड़ी मदद करने की कोशिश में है यह पता लगाने मे फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है?
कीमत
हमारा सबसे पहला मापदंड है कीमत। इस लिस्ट मे हमने सिर्फ उन्ही गाड़ियों को रखा है जिनकी कीमत 5 लाख से 20 लाख के बीच मे आई है। इस कीमत से अधिक की गाड़ियों को इस लिस्ट मे लिया ही नहीं गया है। इसलिए कीमत का विशेष ध्यान रखा गया है।
ट्रैन्ज़्मिशन
अगला मापदंड रखा गया है ट्रैन्ज़्मिशन। इस मानपदंड मे हमने सिर्फ मैनुअल ट्रैन्ज़्मिशन वाली गाड़ियों को ही लिया है। किसी भी सेमी ऑटोमैटिक या ऑटोमैटिक गाड़ी को इस श्रेणी से बाहर रखा गया है।
सैफ्टी
हमारा और आपका आज की सबसे बड़ी चिंता होती है सैफ्टी को ले कर। इसलिए हमने भी इस बात का विशेष ध्यान दिया है। हमारी इस लिस्ट में हमने ऐसी किसी भी गाड़ी को नहीं रखा है जिसकी सुरक्षा रेटिंग 4 स्टार से कम हो। हमारी इस लिस्ट मे आने वाली सभी गाड़िया 5 स्टार रेटिंग या 4 स्टार रेटिंग वाली है। इस रेटिंग से कम कोई भी गाड़ी हमरी इस श्रेणी में जगह बनाने मे कामयाब नहीं हो पाई है।
फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
मॉडल popularity
हमारी इस श्रेणी मे इस बात का भी ध्यान दिया गया है की हम सिर्फ उन्ही मॉडल को इस लिस्ट मे शामिल करे जो मार्केट मे लोकप्रिय हो। जिनकी बाजार मे थोड़ी मांग हो। हमने ऐसी किसी भी गाड़ी को इस श्रेणी मे नहीं रखा है जिसकी बाजार मे मांग न हो या कम हो। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है की लिस्ट
आइए तो अब जानते है की हमारे ऊपर दिए गए मानदंड मे कौन सी गाड़ी फिट बैठती है।
क्रमांक | निर्माता | मॉडल | कीमत |
---|---|---|---|
1 | महिंद्रा | XUV 700 | 18.70 लाख |
2 | टाटा | सफारी | 16.20 लाख |
3 | टोयोटा | इनोवा क्रिस्टा | 19.99 लाख |
4 | महिंद्रा | स्कॉर्पियो N | 13.60 लाख |
5 | रेनो | ट्राइबर | 6.00 लाख |
दी गई सही कीमत एक्स शोरूम कीमत है। ये कीमत शोरूम से शोरूम अलग हो सकती है। इसलिए किसी भी निर्णय को लेने से पहले सभी चीजे ढंग से जांच ले। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
तकनीकी विश्लेषण
ऊपर दी गई लिस्ट मे सभी गाड़ियों के बारे मे आपने भी प्रकार से सुन रखा होगा और ये गाड़िया भी देख रखी होगी। तो आइए चलते एक बार इन सभी गाड़ियों का तकनीकी विवरण देख लेते है उसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुचा जाए। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
महिंद्रा XUV700
यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों ईंधन मे आती है। इस गाड़ी मे आपको 5 सीट और 7 सीट दोनों तरह का ऑप्शन मिल जाएगा। अगर बात करे इस गाड़ी मे इंजन की तो इस गाड़ी मे आपको 1997 सीसी का 4 सिलिन्डर इंजन मिल जाएगा। इस गाड़ी मे आपको 197bhp@5000rpm की पावर और 380 nm का टॉर्क मिल जाएगा।
6 गियर फ्रन्ट व्हील ड्राइव के साथ मैनुअल ट्रैन्ज़्मिशन मिल जाएगा। इस गाड़ी मे आपको ऑटोमैटिक का भी ऑप्शन मिलता है। इस गाड़ी मे आपको फ्रन्ट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक का फीचर मिल जाता है। अलॉइ व्हील के साथ इस गाड़ी की लुक और भी निखर कर आती है। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
सुरक्षा के लिए इस गाड़ी को ग्लोबल एनकैप की तरफ से 5 स्टार की रेटिंगदी गई है। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स दिए गए है। abs और ebd जैसे आधुनिक फीचर्स से यह गाड़ी और भी सुरक्षित गाड़ियों की श्रेणी मे आ जाती है। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
स्पीड सेन्सिंग Door lock, चाइल्ड सैफ्टी लॉक और सेंट्रल लॉक जैसे फीचर्स इस गाड़ी को और भी बेहतर बना देते है। ऑटोमैटिक क्लाइमिट कंट्रोल वाला एयर कन्डिशनर सिस्टम दिया गया है। बीच वाली और पीछे वाली लाइन मे भी AC Vents दिए गए है।
पार्किंग के लिए रीवर्स कैमरा और सेन्सर दिया गया है जो की गाड़ी को पार्क करने मे बहुत मददगार है। क्रूज कंट्रोल और कीलेस स्टार्ट और स्टॉप जैसे फीचर्स इस गाड़ी को और भी शानदार बना देते है। इन सभी फीचर्स के अतिरिक्त इस गाड़ी मे और भी शानदार फीचर्स है। इसलिए यह गाड़ी हमारी लिस्ट मे पहला स्थान प्राप्त करने मे सफल रही है।
टाटा सफारी
1956 सीसी 4 सिलिन्डर फ्रन्ट व्हील ड्राइव यह कार हमारी सूची मे दूसरे नंबर पर आती है। यह गाड़ी मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों प्रकार से ट्रैन्ज़्मिशन मे उपलब्ध है। यह गाड़ी डीजल मे ही उपलब्ध है। बात करे इस गाड़ी की पावर की तो यह इंजन 3750 rpm पर 168 bhp की पावर और 350 nm का टॉर्क जेनरैट करता है।
अगर इस गाड़ी की माइलिज की बात करे तो यह गाड़ी 16.2 kmpl की माइलिज देती है। इस गाड़ी मे आपको 420 लीटर का लंबा चौड़ा बूट स्पेस मिल जाएगा। फ्रन्ट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ मे मिलेंगे और साथ मे अलॉइ व्हील इस गाड़ी की खूबसूरती को और भी बढ़ा देंगे। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
सुरक्षा के लिहाज से इस गाड़ी को एनकैप की तरफ से 5 स्टार की रेटिंग दी गई है। 6 एयरबैग्स के साथ यह गाड़ी सुरक्षित गाड़ियों की श्रेणी मे आगर खड़ी मिलती है। वैसे भी टाटा की गाड़िया सुरक्षा के लिहाज से सबसे आगे मानी जाती है।
Abs, Ebd, traction control जैसे और भी अड्वान्स फीचर इस गाड़ी को सुरक्षा की दृष्टि से और भी सुरक्षित गाड़ी बना देते है। चाइल्ड सैफ्टी लॉक, स्पीड सेन्सिंग door lock और सेंट्रल लॉक जैसे फीचर भी इस गाड़ी में देखने को मिल जाते है।
ऑटोमैटिक क्लाइमिट कंट्रोल और सभी लाइन मे ऐसी वेंट्स इस गाड़ी को और भी लग्शरी बना देते है। पार्किंग सेन्सर, क्रूज कंट्रोल, स्टिरिंग अजस्ट्मन्ट जैसे फीचर्स इस गाड़ी को चलाने के आनंद को और भी बढ़ा देते है।
कीलेस स्टार्ट स्टॉप, टेलेमटिक्स जैसे और भी अड्वान्स फीचर्स मौजूद है इस गाड़ी मे। टच स्क्रीन इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम मिलेगा जो की गाड़ी मे म्यूजिक के अनुभव को और भी उत्तम बनाता है। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
2393 सीसी के भारी भरकम इंजन के साथ आने वाली यह गाड़ी एक समय सभी नेताओ की पहली पसंद हुआ करती थी। इस गाड़ी के कम्फर्ट के लोग अभी भी फैन है। 4 सिलिन्डर वाला इसका इंजन 3400 rpm पर 148 bhp की पावर और 343 nm का टॉर्क पैदा करता है। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
RWD ट्रैन्ज़्मिशन होने की वजह से यह गाड़ी कम पावर मे भी अधिक काम कर देती है। इस गाड़ी मे फ्रन्ट डिस्क के साथ मे रियर टायर मे ड्रम ब्रेक मिलते है। इस गाड़ी मे अलॉइ व्हील भी दिए गए है जो इस गाड़ी को और भी सुंदर बना देते है।
आसियान एनकैप ने इस को 5 स्टार की रेटिंग दी हुई है। इस गाड़ी मे 6 एयरबैग्स देखने को मिलेंगे और यह गाड़ी सबसे सैफ गाड़ियों मे आती है। चाइल्ड सीट anchor पॉइंट और सीट बेल्ट वार्निंग के साथ इसमे सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फीचर्स दिए गए है। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
Abs, Ebd, break assist जैसे फीचर्स इस गाड़ी को और भी मन मोह लेने वाली गाड़ी बना देते है। सेंट्रल लॉक सिस्टम भी दिया गया है इस गाड़ी मे। मैनुअल एयर कन्डिशनर और सभी लाइन मे ऐसी वेंट्स लग्शरी का एहसास कम नहीं होने देते।
पार्किंग के लिए पार्किंग सेन्सर और रियर कैमरा की भी सुविधा दी गई है। चाइल्ड सैफ्टी लॉक और स्पीड सेसिंग door लुक जैसे फीचर्स भी इस गाड़ी को कमाल की बनाते है। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
टच स्क्रीन इन्फोटैन्मन्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स दिए गए है जो गाड़ी को किसी भी फोन से आसानी कनेक्ट कर देते है। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
महिंद्रा स्कॉर्पियो N
इस गाड़ी के बारे मे क्या कहने। उत्तर भारत मे यह गाड़ी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको कम से कम 6 महीनों का इंतज़ार करना पड़ेगा। इस गाड़ी की उत्तर भारत मे इस कदर मांग है की लोग अधिक पैसा देने को भी तैयार है लेकिन यह गाड़ी उन लोगों को मिल नहीं पा रही है।
4 सिलिन्डर वाला 2184 सीसी इंजन इस गाड़ी की जान है। इस इंजन से 3750 rpm पर 130 bhp की पावर और 300 nm का टॉर्क पैदा होता है। यह गाड़ी भी इनोवा क्रिस्टा की तरह RWD पर काम करती है। देखने मे यह गाड़ी पहली वाली से भी दमदार और बड़ी लगती है। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
एनकैप ने इस गाड़ी को सुरक्षा के नजरिए से 5 स्टार की रेटिंग दी हुई है। 6 एयरबैग्स इस गाड़ी को और अधिक सुरक्षा प्रदान करते है। उचाई अधिक होने के कारण भी यह गाड़ी कभी भी पलटने का शिकार नहीं होती। क्योंकि यह एक बेहतरीन इंजीनियरिंग का नमूना है। इस गाड़ी का सेंटर ऑफ मास इस कदर सेट किया हुआ है की इस गाड़ी में पलटने की समस्या आती ही नहीं।
फ्रन्ट और रियर दोनों व्हील मे डिस्क ब्रेक दिए गए है जो किसी भी कन्डिशन मे गाड़ी को रोकने मे सक्षम है। Abs और Ebd जैसे आधुनिक फीचर्स से सुसज्जित यह गाड़ी सुरक्षा ने नजरिए से बहुत ही अच्छी गाड़ी है। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
ऑटोमैटिक क्लाइमिट कंट्रोल सिस्टम इसके ऐसी को और भी कारगर बना देता है। सभी लाइन मे ऐसी वेंट्स दी गई है जो किसी भी कन्डिशन मे गाड़ी passenger को परेशान नहीं होने देती। बाकी और भी बहुत कुछ दिया गया है इस गाड़ी मे जो इस गाड़ी को सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी की श्रेणी मे खड़ा कर देता है।
रेनो ट्राइबर
कम बजट वाले लोगों के लिए यह गाड़ी इस श्रेणी मे रखी गई है। इस श्रेणी मे आने वाली यह सबसे कम कीमत की गाड़ी है। यह गाड़ी मात्र 6 लाख रुपये से आरंभ हो जाती है। 999 सीसी का 3 सिलिन्डर इस गाड़ी को ताकत देता है। अपने इस इंजन से यह गाड़ी 6250 rpm पर 71 bhp की ताकत और 96 nm का टॉर्क पैदा करता है।
अगर माइलिज की बात करे तो यह गाड़ी 19 की माइलिज देती है जो किसी भी एक मिडल क्लास फॅमिली के सबसे मुख्य बात है। 5 गियर्स मे मैनुअल ट्रैन्ज़्मिशन वाली यह FWD कार है। एनकैप से 4 स्टार की रेटिंग प्राप्त करने के कारण यह गाड़ी इस लिस्ट मे अपना स्थान बनाने मे कामयाब रही है। इस गाड़ी मे आपको 2 एयरबैग्स मिलेंगे।
इस गाड़ी मे आपको ऐसी इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे। अगर आप कम बजट मे कोई 7 सीटर गाड़ी देख रहे हो तो यह गाड़ी सबसे उत्तम गाड़ी है। फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
निष्कर्ष
ऊपर दी गई तुलना से यह तो साफ हो गया की फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है। अगर ऊपर दी गई तुलना से देखा जाए तो बिना किसी संदेह के महिंद्रा XUV700 इस बाजी को आसानी से और बहुत बड़े अंतर से जीत जाती है। लेकिन अगर कोई पूछे की मेरी व्यक्तिगत पसंद कौन सी है तो इसमे भी कोई शक नहीं है की मेरी खुद की पसंद महिंद्रा स्कॉर्पियो N है।
Read More