आने वाले 2024 में Maruti Suzuki Ready to Launch 3 New Car। 2023 में मारुति की नई गाड़ियों की success को देख कर यह कार निर्माता कंपनी कुछ नई गाडीया मार्केट में लॉन्च करने का विचार बना रही है। मारुति फिर से मार्केट में ऑटो सेक्टर में लीडर बनना चाहती है। पिछले कुछ समय से मारुति को मार्केट मे जबरदस्त competition का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय ब्रांड टाटा और महिंद्रा में लोगों ने कुछ ज्यादा रुचि दिखनी शुरू कर दी है जिसकी वजह से मारुति को अपने नंबर 1 के स्थान पर खतरा नजर आ रहा है।
पिछले कुछ समय से विदेशी ब्रांड जैसे की Kia, MG, Toyota, Hyundai जैसे ब्रांड ने भी भारतीय बाजार में अपनी धाक जमाई है। इन विदेशी कंपनी ने मारुति के मिडल क्लास के मुख्य ग्राहक सेगमेंट में सेंध लगाने का काम बखूबी किया है। इन कंपनी ने फीचर्स से ले कर सैफ्टी में ग्राहकों को अच्छे विकल्प उपलब्ध कराये है जिस से की मारुति के पारंगत ग्राहक मारुति से हट कर और ब्रांडस की गाड़िया लेने को मजबूर हो गए है।
अब ऐसी स्तिथि से निपटने के लिए मारुति भी फीचर्स और सैफ्टी को लेकर थोड़ा सजग हो गई है। इसी कड़ी में आगे कदम बढ़ाते हुए मारुति ने अपने नए मोडेल लॉन्च करने शुरू कर दिए है जैसे 2023 में मारुति ने अपने 3 मॉडल लॉन्च किये थे फरोनक्स, जीमनी और इनविक्टो। ये तीनों मॉडल ही सफल रहे थे इसी सफलता को और भुनाने के लिए मारुति 2024 में भी अपने कुछ नए और कुछ पुराने अपग्रेड मॉडल ले कर आ रही है। तो आइए जानते है उन मॉडल के बारे में, क्या क्या फीचर्स मिलने वाले है और क्या रहने वाली है कीमत।
Maruti Suzuki Ready to Launch 3 New Car में उसका पहला मॉडल है Swift।
Maruti Suzuki Ready to Launch 3 New Car में मारुति जो अपना नया मॉडल लॉन्च करने जा रही जा रही है उस मॉडल को आप अच्छे से जानते है और मारुति के सबसे फेमस मॉडल में से एक है Maruti Suzuki Swift। यह मारुति का एक सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले मॉडल में से एक है। इस मॉडल ने मारुति की प्रसिद्धि को एक अलग ही मुकाम दिया था।
इस नए मॉडल को विदेशों में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इस नए Fourth Generation नई Maruti Suzuki Swift को कंपनी भारत में 2024 में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस नई स्विफ्ट में आपको नए हेड्लैम्प और टैललैम्प देखने को मिलेंगे। हेयडलंपस और टैललैम्प को नया angular लुक दिया गया है जिस से की ये और भी शानदार देखने को मिलेंगे। इस नई स्विफ्ट के कैबिन को मारुति ने अपनी बैलेनो जैसा लुक देने की कोशिश की है। जिस से की इसका इन्टीरीअर पहले के मुकाबले और भी ज्यादा शानदार हो गया है।
इस गाड़ी में फ्रन्ट ग्रिल में भी बदलाव किया गया है। इसकी फ्रन्ट ग्रिल को भी थोड़ा बोल्ड लुक देने की कोशिश की गई है। जो की इस गाड़ी की लुक को और भी शानदार बना देता है। इस गाड़ी में आपको 1.2 लीटर तीन सिलिन्डर Z सीरीज का इंजन देखने को मिलेगा। जो की 90 Ps की पावर और 113 Nm का टॉर्क पैदा करेगा। इस गाड़ी में आपको 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
इस नए मॉडल में रियर Door Handle को C पैनल से हटा कर उनकी पुरानी पारंगत जगह door panel पर इंस्टॉल कर दिया है। जिस से की इस मॉडल की लुक और भी शानदार लगने लगी है। अगर बात करे इस गाड़ी की कीमत की तो यह गाड़ी आपको 8.50 लाख रुपये से ले कर 11.50 लाख रुपये के बीच में देखने को मिलेगी।
Maruti Suzuki Ready to Launch 3 New Car इसका दूसरा मॉडल है Maruti Suzuki Dzire।
Maruti Suzuki Ready to Launch 3 New Car उसका अगला मॉडल है Maruti Suzuki Dzire। यह भी मारुति की एक सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी में से एक है। इस गाड़ी ने भी एक समय पर मारुति की सेल बढ़ाने में बहुत सहायता की थी। एक समय पर पर मारुति का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मॉडल था। मारुति इस गाड़ी को फिर से एक नए अवतार में ला कर मार्केट में तहलका मचाने की कोशिश में है।
इस गाड़ी के नए अवतार में आपको बहुत कुछ चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा। जैसा की हम पहले ही बता चुके है मारुति अब अपनी सभी गाड़ियों में फीचर्स और सैफ्टी को ले कर बहुत ही ज्यादा सजग दिखाई दे रही है। क्योंकि आज के समय में सभी लोग सैफ्टी और फीचर्स के मामले में गाड़ियों की तुलना ज्यादा करने लगे है। इस वजह से मारुति ने इस गाड़ी में फीचर्स की भरमार कर दी है। इस गाड़ी में आपको बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम देखने को मिलेगा।
अगर कैबिन की बात करे तो इस गाड़ी के कैबिन में भी बदलाव किये गए है। ये बदलाव इस गाड़ी को और भी शानदार बनाते है। इस गाड़ी के इन्टीरीअर में आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। डैश्बोर्ड की बात करे तो डूल कलर डैश्बोर्ड देखने को मिलेगा जो की इस गाड़ी को और भी शानदार बना देगा।
इस नए मॉडल में आपको स्विफ्ट की तरह की Z सीरीज का 1.2 लीटर तीन सिलिन्डर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। जो की 90 Ps की पावर और 113 Nm का टॉर्क पैदा करेगा। यह गाड़ी भी आपको Swift की तरह 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स में देखने को मिलेगी। बात करे कीमत की तो यह गाड़ी आपको 10 लाख रुपये से 13.50 लाख रुपये के बीच में मिल जाएगी।
Maruti Suzuki Ready to Launch 3 New Car इसका तीसरा मॉडल है Maruti Suzuki eVX।
Maruti Suzuki Ready to Launch 3 New Car में इनके तीसरे मॉडल की बात करे तो यह तीसरा मॉडल है Maruti Suzuki eVX। यह मारुति की ev गाड़ी है। इस गाड़ी को मारुति ने टोक्यो मोटर शो में प्रदर्शित किया था। मारुति की तरफ से जारी बयान में बताया गया है की यह गाड़ी 2024 के मध्य तक भारत में लॉन्च की जा सकती है। यह मारुति की पहली ev गाड़ी है। इस गाड़ी की द्वारा मारुति ev में भी अपना कदम जमाने की कोशिश में है।
फीचर्स की बात करे तो इस गाड़ी में आपको टच स्क्रीन डिस्प्ले, एलईडी हेड्लैम्प, रियर वाइपर, 6 एयरबैग्स, स्टिरिंग कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस गाड़ी में आपको 60 kWh बैटरी पैक मिलेगा जो की एक बार पूरा चार्ज होने पर 550 km की रेंज देगा। इस गाड़ी की अधिक जानकारी के लिए कृपया यह लिंक देखने।