AI हमारे जीवन में इस कदर अपनी जगह बनाता जा रहा है जिसकी आज से 5 पहले किसी ने भी कल्पना तक नहीं की थी। अब इसी कड़ी में AI को एक कदम आगे बढ़ा कर AI Voice Cloning का एक नया फीचर मार्केट में उतार दिया है। जिसके बारे में अभी तक बहुत ही कम लोगों को पता है। लेकिन यह एक ऐसा फीचर है अगर इसके ऊपर अभी से सभी देशों ने कोई कानून नहीं बनाया तो यह आने वाले समय में बहुत से लोगों के लिए मुसीबत बनने वाला है। Scammer इसका फायदा उठा कर बहुत से लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने से नहीं चुकने वाले है।
जैसे जैसे हम टेक्नॉलजी में आगे बढ़ते जा रहे है वैसे वैसे हम ठगी और धोखाधड़ी के नए नए मामले देखते जा रहे है। हालाकी इन सभी उन्नत टेक को बनाया मानवता की भलाई के लिए जा रहा है लेकिन यह सब हमारे नुकसान का भी कारण बनती जा रही है। अब इसी कड़ी में एक नया नाम और जुड़ गया है AI Voice Cloning।
AI Voice Cloning है क्या ?
अगर बात करे की AI Voice Cloning होती क्या है तो यह एक AI की एक नई खोज है जिसमे ai की मदद से किसी की भी आवाज की हूबहू नकल की जा सकती है और इस नकल का कोई पता भी नहीं लगा सकता है। यह ai की अन्य तकनीकों की तरह है। यह तकनीक न केवल आवाज की नकल करती है बल्कि उस इंसान के हावभाव, उसके बोलने का तरीका और उसकी बातों में भावनाओ तक को हूबहू नकल कर सकती है। इस तकनीक का बहुत सारी जगह इस्तेमाल किया जा सकते है लेकिन Scammer इस तकनीक का दुरुपयोग भी कर सकते है।
AI Voice Cloning का हम कहा कहा इस्तेमाल कर सकते है ?
AI Voice Cloning के इस्तेमाल की बात करे तो हम इसका इस्तेमाल हम मनोरंजन के लिए और पढ़ाई के क्षेत्र में कर सकते है। मनोरंजन के क्षेत्र में इस तकनीक का बहुत ही अच्छा इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल हम किसी भी कलाकार की आवाज को डब करने में कर सकते है। इस ai टूल की मदद से जो कलाकार हमारे बीच में नहीं है उनकी आवाज को भी डब करके मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
शिक्षा के क्षेत्र में भी इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं है लेकिन फिर भी इसका अच्छे से किसी अच्छे शिक्षक की आवाज को डब कर के किया जा सकता है। इन दोनों क्षेत्र में यह तकनीक अच्छी पहल हो सकती है अगर इसका सही से इस्तेमाल किया जा सके तो।
AI Voice Cloning के क्या क्या नुकसान है ?
अगर बात करे इसके नुकसान की तो मेरी समझ में इसके फायदे से ज्यादा नुकसान है। क्योंकि ऐसी तकनीक का इस्तेमाल लोग गलत काम में ज्यादा करते है अच्छे काम की तुलना में। अभी आप सभी ने बहुत सी जगह सुना या पढ़ा होगा की किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की असलील फिल्म बना कर उसको मार्केट में तेजी से फैला कर उस व्यक्ति को बदनाम किया जा रहा है। यह सब काम भी ai की ही मदद से ही किए जाते है। बनाई गई इन असलील फिल्मों को देख कर कोई भी आम इंसान उसी व्यक्ति की समझ बैठता है। क्योंकि किसी भी आम इंसान के लिए इनको पहचान पाना लगभग नामुमकिन है।
इसी प्रकार से ऊपर बताए तरीकों से लोग इसका गलत इस्तेमाल कर सकते है और आम आदमी के पास इस स्कैम को पहचान पाना लगभग असंभव होता है। इसी लिए मेरी नजर में इसका फायदे से ज्यादा नुकसान है। और इस प्रकार के स्कैम से बच पाना लोगों के लिए और भी मुश्किल हो जाता है।
AI Voice Cloning काम कैसे करती है ?
इस तकनीक का काम करने का मुख्य तरीका यह है की यह लोगों की आवाज के सैम्पल को एक डाटा बेस में जमा करती है उसके बाद अलगोरिथम की मदद से उस सैम्पल को प्रोसेस करती है। उस सैम्पल की बोलने की गति उसके बोलने के तरीके और उसकी आवाज में छिपी हुई भावनाओ का गहन विश्लेषण किया जाता है।
इन सभी प्रोसेस के बाद ai स्पीच सिन्थिसिस प्रोसेस की मदद से टेक्स्ट को वॉयस में बदलता है और ai इस बात का पूरी तरीके से ध्यान रखता है की बनाई गई आवाज क्लोन आवाज ही हो और उस आवाज में वही सब अलीमेंट्स मौजूद हो जो की सैम्पल वॉयस में है। इन सब प्रोसेस के बाद जेनरैट की गई आवाज को ही AI Voice Cloning कहते है।
AI Voice Cloning मुख्य तौर पर कौन सी वेबसाईट कर रही है ?
AI Voice Cloning का काम वैसे तो बहुत सारी वेबसाईट कर रही है लेकिन इस में जो सबसे अच्छे परिणाम आए है वो Eleven labs के AI Voice Cloning प्रोसेस में आए है। इस वेबसाईट के द्वारा बनाई गई क्लोन वॉयस ही सबसे सटीक और सबसे उत्तम क्वालिटी की है। इस वेबसाईट ने बहुत ही कम समय में बहुत सारे ऐसे ai टूल्स बना दिए है जो बहुत उपयोगी है। एलेवन लैब ai द्वारा बनाए गए कुछ उनके सॉफ्टवेयर है
- Text to speech
- Speech to Speech
- Voice Library
- AI Voice & Text Speech API
- Generating Audio Books
- Free AI Dubbing & Video Translator
- AI Voice Cloning
Eleven Labs के टूल्स से किसको फायदा हो रहा है ?
Eleven Labs के द्वारा बनाए गए टूल्स से मुख्य रूप से बहुत सारे लोगों को फायदा हो रहा है लेकिन जो इसमे मुख्य है वो है विडिओ क्रीऐटर, गेम डेवलपर्स, डेवेलपोएरस, बिजनस और मार्केटर्स, ब्लॉगर, पोड़कास्टेर, औडियो बुक प्रडूसर और एडुकटर्स।
AI Voice Cloning से कैसे बचा जा सकता है ?
AI Voice Cloning से बचने के लिए अभी ऐसी कोई टेक्नॉलजी नहीं आई है जो AI Voice Cloning को detect कर सके। अगर आपको ऐसे किसी वॉयस पर शक हो रहा हो तो एक बार कन्फर्म करने के बाद ही कोई काम करे नहीं तो आप बहुत बड़ी मुसीबत में फस सकते है। ऐसे चक्कर में पड़ने से अच्छा है की पहले ही सब कन्फर्म करने के बाद में ही कोई फैसला किया जाए।
Pics Credit : Pexels