भारत मे इलेक्ट्रिक गाड़ियों मांग बहुत ज्यादा बढ़ रही है और इसी मे एक नाम Okinawa। आइए जानते है Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India। अगर अन्य किसी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के साथ मे इसकी चर्चा करे तो यह उन सभी से काफी कम कीमत मे मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत 99,645/- रुपये है।
इस स्कूटर मे आपको बहुत सारे शानदार फीचर्स मिल जाते है। जो की बाकी कंपनी इस कीमत मे उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इस स्कूटर मे आपको फास्टचार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएगे। आइए जानते है इस स्कूटर के बारे मे विस्तार से। Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India किसी भी ग्राहक के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न होता है उसकी कीमत। तो आप सभी के मन मे भी इसकी कीमत के बारे मे आ रहा होगा। आइए जानते है इस शानदार स्कूटर की कीमत क्या है। इस शानदार स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 99,645/- रुपये है। इस बाइक की मांग अधिक बढ़ जाने के कारण आपको यह स्कूटर लेने के लिए 2 से 3 महीने का इंतज़ार भी करना पड़ सकता है।
वैसे दिल्ली जैसे शहरों मे सरकार इलेक्ट्रिक गाड़िया लेने पर सब्सिडी भी देती है। अगर आपका भी मन है यह स्कूटर लेने का तो आप दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाईट पर जा कर या शोरूम वालों से इस बाइक के ऊपर दी जाने वाली सब्सिडी के बारे मे पता कर सकते है। सब्सिडी से भी आपको 8 से 10 हजार रुपये तक फायदा हो सकता है।
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Colours
Okinawa Praise Pro Electric Scooter 8 रंगों मे बाजार मे उपलब्ध है। यह स्कूटर सभी रंगों मे बहुत ही आकर्षक लगती है। आपको इन 8 रंगों मे से जो भी रंग पसंद हो आप उस रंग मे यह स्कूटर खरीद सकते है।
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Specification
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India अगर बात करे इस शानदार स्कूटर के फीचर्स के बारे मे तो आपको इस स्कूटर मे बहुत सारे अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे जो इस स्कूटर को और भी खास बना देते है। चलिए जानते है क्या है खास इस स्कूटर मे।
Okinawa Praise Pro Battery & Charging
इस स्कूटर मे आपको 2.08 kWh Lithium Ion की detachable बैटरी मिलेगी, जिसको की आप चार्ज करने के साथ साथ मे जरूरत पड़ने पर निकाल कर उसकी जगह दूसरी बैटरी भी लगा सकते है। इस प्रकार की बैटरी emergency मे बहुत ही लाभदायक होती है। Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India
इस स्कूटर का चार्जर इसकी बैटरी को 2 से 3 घंटे के अंदर आसानी चार्ज कर देता है। इस चार्जर की सबसे अच्छी बात है की बैटरी के चार्ज होते ही यह ऑटो कट हो जाता है। जिस से की बैटरी के खराब होने या स्कूटर मे आग लगने की संभावना न के बराबर हो जाती है। Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India
Okinawa Praise Pro Top Speed & Range
यह स्कूटर 56 kmph की टॉप स्पीड से आसानी से भाग सकती है। इस स्कूटर मे आपको स्पोर्ट्स और ईकानमी जैसे मोड भी मिल जाते है। अगर आप स्पोर्ट्स मोड मे इस स्कूटर को इस्तेमाल करेंगे तो यह आपको एक फूल चार्ज मे 81 km की रेंज देगी जैसा की कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट मे दावा किया है। Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India
यह भी देखे: फैमिली के लिए कौन सी 7 सीटर गाड़ी बेस्ट है
Okinawa Praise Pro Dimension & Loading Capacity
बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की dimension की तो इस स्कूटर की लंबाई 1970 mm है इसकी चौड़ाई 745 mm और इसकी उचाई 1165 mm है। अगर बात करे इस स्कूटर की सीटिंग हाइट की तो इसकी सीटिंग हाइट 800 mm है। यह स्कूटर 150 kg का वजन आसानी से ले जा सकती है। इस स्कूटर का ग्राउन्ड क्लीरन्स 175 mm है।
Okinawa Praise Pro Key Features
बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के key features के बारे मे तो इस स्कूटर मे आपको central locking with anti theft alarm, key less entry, find my scooter function, mobile charging usb port, motor walking assistant जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है। Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India
Okinawa Praise Pro Wheels
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आपको स्टाइलिश एल्युमिनियम अलॉइ व्हील्स देखने को मिलेंगे। इन व्हील्स के ऊपर आपको 90/90-12 के ट्यूबलेस टायर देखने को मिलेंगे जो की इसकी परफॉरमेंस को बढ़ाने मे और भी अधिक मददगार साबित होते है।
Okinawa Praise Pro Head & Back Light
ओकिनावा प्रैज़ प्रो मे आपको शानदार DRL function वाली LED हेड लाइट देखने को मिलेगी। इस स्कूटर मे बैक लाइट भी शानदार LED दी गई है साथ मे इसमे आपको विंकर्स का भी खूबसूरत फीचर्स भी मिलेगा।
Okinawa Praise Pro Breaking System
सुरक्षा का भी विशेष ध्यान दिया गया है इसके लिए इस स्कूटर मे ब्रेक भी शानदार लगाए गए है। इस स्कूटर मे आपको दोनों व्हील्स मे डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएंगे जो क सुरक्षा के लिहाज से बहुत ही जरूरी है।
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Warranty
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India की तो हमने बात कर ली लेकिन अब बात करते है एक बहुत ही जरूरी फीचर की जिसका नाम है वॉरन्टी। किसी भी ग्राहक को किसी भी वस्तु पर भरोसा तब होता है जब कोई कंपनी वॉरन्टी के रूप मे उसको भरोसा दे। वही भरोसा देने के लिए ओकिनावा ने भी अपने ग्राहकों को वॉरन्टी दे कर भरोसा दिलाया है की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही शानदार है।
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India
बात करे इसकी वॉरन्टी की तो Okinawa ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर बताया है की वो स्कूटर पर 3 साल की वॉरन्टी देंगे। इस 3 साल की वॉरन्टी मे उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है की बैटरी पर उनकी पूरे 3 साल की वॉरन्टी होगी लेकिन मोटर के लिए उन्होंने साफ बताया है की मोटर के ऊपर 3 साल या 30,000 km की वॉरन्टी मिलेगी। 3 साल या 30,000 km मे जो भी पहले होगा वही कंपनी के द्वारा मान्य होगा।
Okinawa Praise Pro Electric Scooter booking process
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India अगर आप भी यह स्कूटर बुक करने की सोच रहे है तो आपको उनके आधिकारिक शोरूम मे जाना पड़ेगा या फिर आप उनकी आधिकारिक वेबसाईट से भी 2000 रुपये दे कर अपनी स्कूटर बुक कर सकते है। स्कूटर लेते समय बुकिंग के लिए दिया गया पैसा स्कूटर की कुल कीमत मे से घटा दिया जाएगा। स्कूटर बुक करने के लिए आपको उनकी आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करना पड़ेगा।
Okinawa Praise Pro Electric Scooter बुक करने के लिए यहा विज़िट करे: Okinawa
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Finance/Loan
ओकिनावा की इस स्कूटर पर लोन की भी सुविधा उपलब्ध है। ओकिनावा ने अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर अपने फाइनैन्स पार्टनर की भी जानकारी दी है। ओकिनावा के फाइनैन्स पार्टनर टाटा कैपिटल, L&T फाइनैन्स, HDFC फाइनैन्स बजाज कैपिटल जैसी बड़ी फाइनैन्स कंपनी है। Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India
Okinawa Praise Pro Review
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India इस स्कूटर को यूजर के द्वारा मिला जुला रिव्यू मिल है। बाइक देखो पर इस स्कूटर को 82 लोगों ने 3.9 स्टार की रेटिंग दी है। वही जिग व्हील्स पर 91 यूजर ने 3.5 की रेटिंग दी है। बाइक वाले पर 149 यूजर ने 2.6 स्टार की रेटिंग दी है।
निष्कर्ष
ऊपर दी गई जानकारी से यह निष्कर्ष निकलता है की अगर आप electric scooter लेने की सोच रहे है तो आपको Okinawa Praise Pro Electric Scooter को एक बार जरूर ट्राइ करना चाहिए। यह स्कूटर कम कीमत पर बहुत ही अच्छे फीचर्स के साथ मार्केट मे उपलब्ध है। इसी के चलते यह गाड़ी 2 से 3 महीने की वैटिंग पर मिल पा रही है।
Okinawa Praise Pro Electric Scooter Price in India
FAQ
ओकिनावा प्रैज़ प्रो की भारत मे कितनी कीमत है?
99,645/- रुपये
ओकिनाव प्रैज़ प्रो को आप कहा से बुक कर सकते है ?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप पास के किसी भी अधिकृत डीलर से या ओकिनाव की आधिकारिक वेबसाईट से बुक कर सकते है।
ओकिनाव प्रैज़ प्रो को बुक करने के लिए कितनी राशि का भुगतान करना पड़ेगा ?
इस स्कूटर को आप 2000/- रुपये की एक छोटी राशि दे कर भी बुक कर सकते है यह राशि स्कूटर लेते समय स्कूटर की कुल कीमत से घटा दी जाएगी।
ओकिनाव प्रैज़ प्रो पर कोई सब्सिडी भी है ?
इस स्कूटर पर दिल्ली जैसे शहरों मे सरकार सब्सिडी देती है। जिसकी जानकारी के लिए आपको उस शहर के डीलर से संपर्क करना पड़ेगा।