Tesla is Ready to Enter in Indian Market: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla को भारत सरकार भारतीय बाजार में लाने की कोशिश में लगी हुई है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए भारत सरकार टैक्स मे कुछ बदलाव करने जा रही है जिस से की Tesla का भारत मे प्रवेश करना और भी आसान हो जाएगा।
यह टैक्स में बदलाव इसके मद्देनजर किये जा रहे है जिस से की Tesla का भारत मे प्रवेश आसान हो सके और Tesla भारत में अपना प्लांट लगा सके। अभी तक Tesla चीन में गाड़िया बना कर पूरे विश्व में निर्यात कर रहा है। इसके तहत Tesla ने एक बार पहले भी भारत में गाड़िया निर्यात करने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त भारत ने आयात पर टैक्स बढ़ा कर Elon Musk के सपने पर पानी फेर दिया था।
Tesla is Ready to Enter in Indian Market भारत की टैक्स में बदलाव की मदद से
भारत सरकार इस भरसक प्रयास में लगी हुई है की किसी तरह Tesla अपना प्लांट भारत में लगा ले। अभी तक Tesla के प्लांट बस अमेरिका और चीन में है। अमेरिका वाले प्लांट से वह अपनी अमेरिका की जरूरत पूरी करते है और वहा पर बनी गाड़िया वह अमेरिका के बाजार में बेचते है। चीन वाले प्लांट से वह गाड़िया बाकी सब जगह निर्यात करते है।
🚨 India considers slashing EV tariffs to lure Tesla. (FT) pic.twitter.com/3WQWMna5KD
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) November 13, 2023
अब भारत भी यह चाहता है की Tesla का प्लांट भारत में लगे इसके लिए भारत के केन्द्रीय मंत्री Elon Musk से मुलाकात करने अमेरिका गए हुए है। सूत्रों की माने तो Tesla ने टैक्स में कुछ बदलाव की अपनी मांग रखी थी जिसके ऊपर अब मंथन चल रह है। इसके जल्द ही होने की भी उम्मीद की जा रही है। Elon Musk चाहते थे की EV Tariffs में उनको कुछ छूट मिले जिस से EV गाड़ियों की भारत में मांग बढ़ सके। और अगर सूत्रों की माने तो इसके लिए भारत सरकार काफी हद तक तैयार भी हो गई है।
Tesla is Ready to Enter in Indian Market में आने से क्या फायदे है ?
Tesla is Ready to Enter in Indian Market और यह अगर भारतीय बाजार में आती है तो इस से भारत को काफी सारे फायदे मिलने की उम्मीद है। सबसे पहला और बड़ा फायदा तो भारत में नौकरियों का उत्सर्जन होगा जो की आज के समय में सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। हमारे डेस्क की जनसंख्या लगभग 140 करोड़ है और इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए नौकरिया पैदा करना किसी भी सरकार और देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है। Tesla के भारत में आने से इसमे सहायता मिलेगी।
अगर Tesla भारत मे आती है तो उसके साथ उसकी काफी सारी छोटी बड़ी वेन्डोर कंपनी भी भारत में आएगी इससे नौकरी के साथ साथ टैक्स कलेक्शन में भी भारत सरकार को फायदा मिलेगा।
Tesla is Ready to Enter in Indian Market और ऐसा करने के बाद बहुत से गाड़िया यहा से बन कर एक्सपोर्ट होगी जो की हमारी GDP के लिय भी एक संजीवनी बूटी का काम करेगी। क्योंकि अभी हमारा निर्यात से ज्यादा आयात होता है इस से हमारे रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले दिन प्रति दिन गिरती जा रही है। अगर यहा बनी कोई चीज बाहर निर्यात होती है तो उस से हमरे देश को काफी फायदा मिलेगा।
Tesla is Ready to Enter in Indian Market में आने के बाद क्या होगी कीमत ?
Tesla is Ready to Enter in Indian Market और यह भारतीय बाजार में आती है तो इसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 से 25 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। अभी तक Tesla की जो सबसे गाड़ी है उसकी कीमत लगभग 35 लाख के रुपये के आसपास है लेकिन भारतीय बाजार में लोग बजट कार लेने के ज्यादा ग्राहक है अगर गाड़ी की कीमत 30 लाख से ऊपर होगी तो इसकी बिक्री में प्रभाव पड़ेगा।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी की कीमत को कही न कही 30 लाख रुपये के आस पास रखने की कोशिश की जा रही है। अगर ऐसा रहता है तो यह गाड़ी आने वाले समय में भारतीय बाजार में तूफान ला कर रख देगी। भारत के जीतने भी EV गाड़ी के निर्माता है उनको टेसला से बहुत तगड़ी टक्कर मिलेगी और फिर उनको अपनी जगह बनाए रखने के लिए और भी कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।
Tesla is Ready to Enter in Indian Market में आने के बाद Tesla अपने फीचर्स में बदलाव करेगी ?
Tesla is Ready to Enter in Indian Market में लॉन्च होने के बाद Tesla को अगर गाड़ी की कीमतकम करनी है तो उसके अपने फीचर्स में बदलाव करने पड़ेगे। क्योंकि की बिना बदलाव किये गाड़ी की कीमत कम नहीं की जा सकती इसके लिए कुछ बदलाव जरूरी हो जाएगे। हालाकी Tesla अपने टॉप मोडेल में सभी फीचर्स दे सकते है।
Connectivity
Bluetooth और Wireless Fast Charging के साथ इस गाड़ी में आपको कानेक्टिविटी की कोई भी समस्या नहीं आने वाली है। साथ में एक 36 वाट USB C टाइप चार्जिंग पॉइंट और देखने को मिलेगा जो इसको और भी शानदार बना देता है।
Extra Space
एक्स्ट्रा स्पेस के लिए आपको इस गाड़ी में परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहा पर आपको आगे और पीछे दोनों तरफ जगह मिलेगी जिस से की आप अपना समान और साइकिल तक ले जा सकते है बिना साइकिल के टायर को खोले हुए।
Safety Features
360 डिग्री कैमरा के साथ इस गाड़ी में आपको और भी लाजवाब फीचर्स मिलेंगे जो इस गाड़ी को सैफ्टी के मामले में सभी गाड़ियों से आगे बनाते है। यहा पर आपको एक शक्तिशाली विसुअल प्रोसेसिंग मिलेगी जो की 250 m की रेंज तक आसानी सभी कुछ डिटेक्ट कर सकती है। Tesla का यह विज़न डिटेक्टर आस पास की गाड़ियों को भी डिटेक्ट कर लेगा जिस से की गाड़ियों के आपस में टकराने की संभावनाये ना के बराबर हो जाए।
Auto Pilot
इस गाड़ी में आपको auto pilot की सहूलियत भी मिलेगी जो की किसी भी कन्डिशन में गाड़ी को चलाने में कारगर साबित हो सकती है। यह गाड़ी ऑटो पायलट मोड में आसानी से दिशा ढूंढ सकती है और ऑटो Lane भी चेंज कर सकती है। और सबसे खास बात यह ऑटो मोड में गाड़ी को पार्किंग में भी लगा सकती है।